Get App

न्यूजीलैंड के साथ ट्रेड डील की अगले दौर की बातचीत 13 अक्टूबर से शुरू होगी

भारत ने न्यूजीलैंड के साथ ट्रेड डील के लिए 16 मार्च, 2025 को बातचीत शुरू की थी। तब कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट मिनिस्टर टॉड मैकक्ले के बीच बातचीत हुई थी। न्यूजीलैंड के साथ फ्री ट्रेंड एग्रीमेंट होने पर दोनों के देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इनवेस्टमेंट बढ़ेगा और सप्लाई चेन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 8:02 PM
न्यूजीलैंड के साथ ट्रेड डील की अगले दौर की बातचीत 13 अक्टूबर से शुरू होगी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एफटीए के लिए अंतिम दौर की बातचीत 19 सितंबर को क्वींसटाउन में पूरी हो गई।

न्यूजीलैंड के साथ ट्रेड डील के लिए अगले दौर की बातचीत दिल्ली में 13-14 अक्टूबर को होगी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इस बारे में 19 सितंबर को बताया। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ तीन दौर की बातचीत हो चुकी है। अंतिम दौर की बातचीत न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में 15 से 19 सितंबर के बीच हुई। बताया जाता है कि इस दौर में दोनों पक्षों के बीच कई मसलों पर सहमति बनी।

तीसरे दौर की बातचीत में दोनों पक्षों के बीच कई मसलों पर सहमति

कॉमर्स मिनिस्ट्री के बयान में कहा गया है, "तीसरे दौर की बातचीत में आर्थिक सहयोग और मिलकर काम करने को लेकर दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा पारस्परिक लाभ के लिए एक संतुलित एग्रीमेंट को जल्द करने पर भी सहमति बनी।" न्यूजीलैंड के साथ फ्री ट्रेंड एग्रीमेंट होने पर दोनों के देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इनवेस्टमेंट बढ़ेगा और सप्लाई चेन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही दोनों देशों में बिजनेस के लिए बेहतर फ्रेमवर्क बनाने का रास्त बनेगा।

न्यूजीलैंड के साथ इस साल मार्च में शुरू हुई थी ट्रेड डील की बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें