न्यूजीलैंड के साथ ट्रेड डील के लिए अगले दौर की बातचीत दिल्ली में 13-14 अक्टूबर को होगी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इस बारे में 19 सितंबर को बताया। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ तीन दौर की बातचीत हो चुकी है। अंतिम दौर की बातचीत न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में 15 से 19 सितंबर के बीच हुई। बताया जाता है कि इस दौर में दोनों पक्षों के बीच कई मसलों पर सहमति बनी।