Maddock Films की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फिल्म 'शक्ति शालिनी' के कास्टिंग को लेकर इंटरनेट पर काफी अफवाहें फैल गई थीं। इंटरनेट पर ये खबरें आई थी कि कियारा आडवाणी इस फिल्म की लीड होंगी, लेकिन बाद में चर्चा हुई कि 'सैयारा' की सफलता से चमकी अनीत पड्डा फिल्म का मुख्य चेहरा बन सकती हैं। इस बीच प्रोडक्शन हाउस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया है कि शालिनी और महा मुंज्या समेत अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की कास्टिंग के बारे में चल रही खबरें केवल अफवाह हैं और मीडिया से आग्रह किया है कि वे केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।