DA Hike: ये दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खास रहने वाली है। सरकार कर्मचारियों को दो खुशखबरी दे सकती है। पहला महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी सरकार कर सकती है। दूसरा 8वें वेतन आयोग की दिशा में उठाए जा रहे कदम को लेकर अपडेट आ सकते हैं। अक्टूबर 2025 में सरकार 3 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। फिलहाल कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55 फीसदी डीए मिल रहा है। सरकार के बढ़ोतरी किये जाने के बाद यह बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा।