Get App

iPhone 17 के लिए भारत में मारामारी! मुंबई के Apple स्टोर के बाहर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

iPhone 17 in india: जैसे ही Apple ने अपनी नई आईफोन 17 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू की, मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित Apple स्टोर के बाहर शुक्रवार सुबह से ही भारी भीड़ जुट गई। यहां तक कि लोग रात से ही लाइन में खड़े रहे ताकि उन्हें आईफोन 17 सबसे पहले मिल सके। इस दौरान झगड़े की नौबत भी आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 4:45 PM
iPhone 17 के लिए भारत में मारामारी! मुंबई के Apple स्टोर के बाहर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
Apple ने आज से भारत में अपने iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है

iPhone 17 Series Launch in India: दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 की बिक्री शुक्रवार (19 सितंबर) से भारत में शुरू कर दी है। इसे लेकर खरीदारों में खासा उत्साह देखा गया। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के Apple स्टोर पर शुक्रवार तड़के से ही लोग कतार में लग गए थे। हाल ही में लॉन्च किए गए आईफोन 17 मॉडल की बिक्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित देश के पहले Apple स्टोर पर शुरू हुई। तड़के से ही उत्साहित ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई थीं। भीड़ इस कदर हो गई कि स्टोर खुलने से पहले झगड़े की भी नौबत आ गई।

शुक्रवार सुबह करीब छह बजे कतार में घुसने को लेकर दो ग्राहकों के बीच कहासुनी बढ़कर हाथापाई में बदल गई। मौके पर मौजूद निजी एवं सरकारी सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। इस दौरान जमकर लात-घूंसे भी चले। स्टोर के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मुंबई पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गड़बड़ी फैलाने वालों को बाहर निकाला।

BKC जियो सेंटर के बाहर सुबह 6 बजे तक सैकड़ों लोग कतार में खड़े थे। कुछ तो अपने साथ पानी और खाने का सामान भी लेकर आए थे। कई युवा ग्राहक सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुभव शेयर करते दिखे। कोई ऑरेंज कलर का आईफोन लेने के लिए उत्साहित था, तो कोई प्रो मैक्स वेरिएंट का इंतजार कर रहा था।

नए Apple प्रोडेक्ट रेंज में iPhone 17, iPhone 17 Pro Max, AirPods 3, Watch Series 11, Watch SE3 और Watch Ultra 3 शामिल हैं। इन्हें 9 सितंबर, 2025 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। Apple के 83,000 रुपये से शुरू होने वाले नए फोन को खरीदने के लिए सुबह से ही स्टोर पर करीब 300 लोग दो कतारों में लग गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें