iPhone 17 Series Launch in India: दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iPhone 17 की बिक्री शुक्रवार (19 सितंबर) से भारत में शुरू कर दी है। इसे लेकर खरीदारों में खासा उत्साह देखा गया। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के Apple स्टोर पर शुक्रवार तड़के से ही लोग कतार में लग गए थे। हाल ही में लॉन्च किए गए आईफोन 17 मॉडल की बिक्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित देश के पहले Apple स्टोर पर शुरू हुई। तड़के से ही उत्साहित ग्राहकों की लंबी कतारें लग गई थीं। भीड़ इस कदर हो गई कि स्टोर खुलने से पहले झगड़े की भी नौबत आ गई।