26/11 मुंबई बम धमाके से जुड़े मामले में अमेरिका से भारत में प्रत्यर्पण कर लाए गए आतंकी तहव्वुर राणा से केंद्रीय जांच एजेंसी NIA विस्तार से अब पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी को पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से 18 दिनों की कस्टडी भी मिल गई। हालांकि, एजेंसी ने अदालत ने 20 दिनों की रिमांड मांगी थी। इस पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी NIA की टीम के साथ-साथ संयुक्त तौर पर सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी IB, समेत कुछ दूसरे एजेंसी भी पूछताछ करेंगी।
जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि तहव्वुर राणा से पूछताछ करने के लिए आठ एजेंसियों ने NIA को अनुरोध पत्र भेजे हैं। हालांकि, फिलहाल NIA ही आतंकी तहव्वुर राणा से शुरुआती दौर की पूछताछ करेगी।
इसके बाद दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल, समेत मुंबई पुलिस, यूपी पुलिस की टीम भी आतंकी राणा से पूछताछ करने के लिए NIA हेडक्वार्टर आ सकती है। जांच एजेंसी की पूछताछ को कैमरे में भी कैद किया जाएगा, जिससे कि उसके दर्ज बयानों की गंभीरता को और विस्तार से खंगाला जा सके।
रोजाना आधार पर पूछताछ से तैयारी होगी तफ्तीश डायरी
जांच एजेंसी NIA की ओर से 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा को नई दिल्ली लाया गया और गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। 10 अप्रैल की रात को उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।
11 अप्रैल से अब औपचारिक तौर पर उससे पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे ये जानने का प्रयास किया जाएगा कि कैसे 26/11 मुंबई हमलों को अंजाम दिया गया था। 11 अप्रैल को NIA हेडक्वार्टर में एक अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में ये तय किया गया कि जांच का अगला कदम क्या होगा? जांच कैसे आगे बढ़ाई जाएगी? इतना ही नहीं इसकी एक रिपोर्ट डेली बेसिस पर गृह मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।
इस जांच और पूछताछ की प्रक्रिया को DIG NIA जया रॉय लीड करेंगी। जांच एजेंसी पूछताछ के दौरान कई बड़े सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी। उसमें कुछ महत्वपूर्ण सवाल इस तरह से हैं-
- तहव्वुर राणा का पाकिस्तान में हैंडलर कौन है?
- मुंबई हमले के लिए उसे और उसके आतंकी संगठन को फंडिंग कौन कर रहा था?
- राणा के बिजनेस पार्टनर कौन-कौन हैं?
- इंडिया में ये किस-किस को फंड दे रहा था?
- हेडली की मदद भारत में किन लोगों ने की और पैसे किसे-किसे दिए गए?
- आतंकी साजिद मीर क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत क्यों आया था?
- पाकिस्तानी आर्मी को जो वीडियो राणा ने दिए, उन जगहों पर क्या राणा के साथ कोई और भी गया था?