Get App

Mumbai Blast Threat: '14 आतंकी, 400kg RDX, 34 गाड़ियों में बम'! अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को दहलाने की धमकी

Mumbai Bomb Blast Threat: मुंबई पुलिस इस धमकी के बाद से हाई अलर्ट पर है और मैसेज मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और धमकी की सच्चाई जानने में जुटी है। इसमें दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 1:51 PM
Mumbai Blast Threat: '14 आतंकी, 400kg RDX, 34 गाड़ियों में बम'! अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को दहलाने की धमकी
Mumbai Bomb Blast Threat: अनंत चतुर्दशी पर मुंबई को दहलाने की मिली धमकी

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को अपने आधिकारिक WhatsApp नंबर पर बम विस्फोट की धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर के कुछ हिस्सों में बम विस्फोट करने का दावा किया गया। जानकारी के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि शहर भर में गाड़ियों में कई मानव बम लगाए गए हैं और RDX से बड़े पैमाने पर हमले की चेतावनी दी गई है। कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान के एक जिहादी गुट का सदस्य बताते हुए यह भी कहा कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं।

मुंबई पुलिस इस धमकी के बाद से हाई अलर्ट पर है और मैसेज मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और धमकी की सच्चाई जानने में जुटी है।

इसमें दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा। धमकी में 'लश्कर-ए-जिहादी' नाम के संगठन का जिक्र है।

इसमें यह भी दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में लिखा गया है कि 400 किलो RDX के विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें