Mumbai Rain and Weather Forecast : पूरे देश में हो रही भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारी बारिश ने तबाही माच रखी है। वहीं बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से मुंबई पानी-पानी हो गया है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। फिलहल भारी बारिश को देखते हुए सरकार और रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर हैं। वहीं इस बारिश के कारण स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।
स्कूल रहेंगे बंद
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मंगलवार को शहर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।रविवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार को भी नगर निगम ने स्कूलों में छुट्टी दी थी। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे यातायात जाम और लोकल ट्रेनों में देरी जैसी समस्याएँ सामने आई हैं।
लगातार खराब मौसम को देखते हुए बीएमसी ने मंगलवार को मुंबई के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें। माना जा रहा है कि कई कॉर्पोरेट कंपनियां भी कर्मचारियों को मंगलवार को वर्क-फ्रॉम-होम दे सकती हैं। बीएमसी ने कहा, “नागरिकों से अनुरोध है कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में बीएमसी के कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करें।” इसी तरह, ठाणे नगर निगम ने भी 19 अगस्त को ठाणे क्षेत्र के सभी स्कूलों (सभी माध्यम और प्रबंधन) में छुट्टी घोषित कर दी है।
बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे मुंबई में बीते 9 घंटे के अंदर 100 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मुंबई के विक्रोली में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई, जहां 135 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा चेंबूर में 124 मिमी, सांताक्रूज़ में 123.9 मिमी और जुहू में 123.5 मिमी बारिश हुई। सोमवार को मुंबई और आसपास के जिलों में दिनभर भारी बारिश हुई। इसके बाद मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को भी तेज बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया।
मुंबई के इन इलाकों में पानी ही पानी
वहीं मुंबई के बांद्रा में सोमवार को 102.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस इलाके में ही बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित है। वहीं महालक्ष्मी में 45 मिमी, भायखला में 88.5 मिमी और कोलाबा में 45.2 मिमी बारिश हुई। आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, दोपहर 2 बजे के बाद बारिश की रफ्तार कुछ कम हो गई। हालांकि, दादर, वर्ली, चेंबूर, सायन, जुहू और विक्रोली जैसे इलाकों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक 150 मिमी से भी ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के पूरे इलाके में पानी ही पानी नजर आया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।