Chamba Murder : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक स्कूल के आंगन में महिला की नग्न हालात में लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मंगलवार की यह घटना है और फिर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल, परिजनों ने महिला की हत्या के आरोप लगाए हैं और मर्डर का केस दर्ज किया गया है।
जल शक्ति विभाग में थी महिला
मृतका की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है, जो जल शक्ति विभाग में कर्मचारी के पद से रिटायर हुई थीं। यह घटना चंबा की चुवाड़ी तहसील के पास कुडनू ग्राम पंचायत में हुई। सुबह जब स्थानीय लोग कुठेर गाँव के प्राथमिक स्कूल के प्रांगण से गुज़र रहे थे, तो उन्होंने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चुवाड़ी के डीएसपी योग राज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल परिसर में एक महिला का शव पड़ा है।
परिवार ने लगाया ये आरोप
जांच में पता चला कि मृतका पास के कुठेर गांव की रहने वाली कमला देवी थीं, जो मघर सिंह की पत्नी थीं। उन्हें आखिरी बार रविवार रात (17 अगस्त) करीब 11 बजे घर पर देखा गया था। इस वजह से उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
कमला देवी की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसका भाई और भाभी अकसर माँ के साथ मारपीट करते थे। इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चुवाड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है और आगे की पूछताछ जारी है। यह घटना हिमाचल प्रदेश में एक हफ़्ते के भीतर हुई तीसरी हत्या है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।