Namo Bharat Train: गुड न्यूज! अब ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक दौड़ेगी 'नमो भारत ट्रेन', फरीदाबाद समेत ये शहर भी होंगे कनेक्ट

Namo Bharat Train Corridor: करीब 65 किलोमीटर लंबा 'नमो भारत ट्रेन' का कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित इफ्को चैक (गुरुग्राम) से शुरू होकर फरीदाबाद (हरियाणा) होते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक जाएगा। अभी इस रूट पर 6 स्टेशन बनाने की योजना है। बाद में इनकी संख्या 9 हो जाएगी

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Namo Bharat Train Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी

Namo Bharat Train Corridor Greater Noida to Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के निवासियों को जाम से पूरी तरह मुक्ति मिलने वाली है। इन तीनों शहरों को जल्द ही 'नमो भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है। जी हां, मेरठ और गाजियाबाद के बाद अब ग्रेटर नोएडा से भी 'नमो भारत ट्रेन' फर्राटा भरते नजर आएगी। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक प्रस्‍तावित 'नमो भारत' ट्रेन चलाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में रेलवे ने युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित 'नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर' के लिए जियोटेक्निकल सर्वे का काम पूरा हो गया है। 'नमो भारत' के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के निवासियों के लिए तेज और सुगम कनेक्टिविटी अब सपना नहीं रह जाएगा।

'नमो भारत' कॉरिडोर करीब 65 किलोमीटर का होगा। नोएडा के सेक्‍टर 142-168 चौक पर 'नमो भारत ट्रेन' का स्‍टेशन बनेगा। कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गुरुग्राम इफ्को चैक से शुरू होकर फरीदाबाद होते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक जाएगा। अभी इस रूट पर 6 रेलवे स्टेशन होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में इन स्टेशनों की संख्या 9 तक बढ़ाई जा सकती है। इफ्को चैक के अलावा गुरुग्राम के सेक्टर-54 गोल्फ कोर्स रोड, बाटा चैक फरीदाबाद, सेक्टर 85-86 फरीदाबाद, सेक्टर 142-168 नोएडा, सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा स्टेशन प्रस्तावित है।

इस रूट पर चलने वाली 'नमो भारत ट्रेन' की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। डिटेलेड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DRP) अगले तीन महीनों में तैयार होने का अनुमान है। इसके बाद इसके मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों को भेजी जाएगी।

रूट्स


एक अधिकारी ने कहा, "65 किलोमीटर लंबा नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक (गुरुग्राम) से शुरू होकर फरीदाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक जाएगा। यह रूट एनसीआरटीसी की गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट नमो भारत प्रोजेक्ट को जोड़ेगा"

रफ्तार

इस रूट पर नमो भारत ट्रेन 180 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ने के लिए डिजाइन की गई है। इस दौरान हर 5 से 7 मिनट में ट्रेनें मिलेंगी।

लागत

पूरे कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 15,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रूट अरावली क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिससे हजारों लोगों को लाभ होगा। 'नमो भारत ट्रेन' डॉ. बीआर अंबेडकर मार्ग, गुरुग्राम, ब्रिगेडियर उस्मान मार्ग, गोल्फ कोर्स रोड और अंसल यूनिवर्सिटी के सामने से होते हुए अरावली क्षेत्र में एंट्री करेगी।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi vs ECI: 'राहुल गांधी भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसी स्थिति चाहते हैं'; कांग्रेस नेता पर भड़की BJP

ये हैं 6 स्टेशन

इफको चौक (गुरुग्राम)

सेक्टर 54, गोल्फ कोर्स रोड (गुरुग्राम)

बाटा चौक (फरीदाबाद)

सेक्टर 85 और 86 (फरीदाबाद)

सेक्टर 142-168 (नोएडा)

सूरजपुर, (ग्रेटर नोएडा)

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 18, 2025 3:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।