National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं! दिल्ली कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 8 मई को सुनवाई तय

National Herald Case: सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के खिलाफ हाल में चार्जशीट दाखिल करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी। यह मामला तब शुरू हुआ था जब एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 26 जून 2014 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर एक निजी शिकायत पर संज्ञान लिया था

अपडेटेड May 02, 2025 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
National Herald Case: मामले की अगली सुनवाई 8 मई को निर्धारित की गई है

National Herald Case: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार (2 मई) को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। विशेष जज विशाल गोगने ने कहा कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने के समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने का अधिकार है। उन्होंने मामले की अगली सुनवाई 8 मई के लिए तय की। जज ने कहा, "किसी भी स्तर पर पक्ष रखने का अधिकार निष्पक्ष सुनवाई की जान है।"

हाल में चार्जशीट दाखिल करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी। यह मामला तब शुरू हुआ था जब एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 26 जून 2014 को भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी शिकायत पर संज्ञान लिया था।

ED ने कहा कि शिकायत में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों द्वारा एक आपराधिक साजिश को उजागर किया गया है। इसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उनके सांसद पुत्र राहुल गांधी, कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के अलावा अन्य नेताओं और एक निजी कंपनी 'यंग इंडियन' शामिल हैं।


इन सभी पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से संबंधित 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों का गलत तरह से अधिग्रहण कर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है। सोनिया और राहुल यंग इंडियन के शेयरधारक हैं। दोनों के पास 38-38 प्रतिशत शेयर हैं।

ED की जांच औपचारिक रूप से 2021 में शुरू हुई, जब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने स्वामी द्वारा दायर एक निजी आपराधिक शिकायत पर विचार किया। शिकायत में अब बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड अखबार के संबंध में शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व से जुड़े आपराधिक षड्यंत्र और वित्तीय हेरफेर का आरोप लगाया गया था।

ये आरोप अखबार की मूल कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण और उसके बाद यंग इंडियन के गठन के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं।  ED ने गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं पर एक नई व्यवस्था के जरिए करीब 988 करोड़ रुपये की कथित चोरी का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी ने ED और केंद्र पर जांच एजेंसियों का राजनीतिक प्रतिशोध के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- Mangaluru Murder Row: 'एक कार, 6 हमलावर और धारदार हथियार...': हिंदूवादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद मंगलुरु में तनाव, BJP ने की NIA जांच की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में नई दिल्ली में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी "प्रतिशोध की भावना" से नहीं डरेगी। खड़गे ने कहा, "आपने देखा होगा कि कैसे एक बड़ी साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नाम नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट में डाले गए हैं।" कांग्रेस लंबे समय से कहती रही है कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 02, 2025 5:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।