Get App

Nepal Protest: खिड़की से जान बचाने के लिए कूदी भारतीय महिला की हुई मौत, प्रदर्शनकारियों ने लगा दी थी होटल को आग

58 साल के रामवीर सिंह गोला और उनकी पत्नी राजेश गोला 7 सितंबर को पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए काठमांडू गए थे। लेकिन 9 सितंबर की रात को हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान उनके फाइव स्टार होटल में आग लगा दी गई। यह अशांति 8 सितंबर को 'Gen-Z' के नेतृत्व में शासन में पारदर्शिता और सोशल मीडिया पर बैन हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद शुरू हुई है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:09 PM
Nepal Protest: खिड़की से जान बचाने के लिए कूदी भारतीय महिला की हुई मौत, प्रदर्शनकारियों ने लगा दी थी होटल को आग
Nepal Protest: खड़की से जान बचाने के लिए कूदी भारतीय महिला की हुई मौत

नेपाल की धार्मिक यात्रा गाजियाबाद के एक परिवार के लिए त्रासदी में बदल गई, जब दंगाइयों ने काठमांडू के एक आलीशान होटल में आग लगा दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दर्जनों भारतीय पर्यटक अभी भी फंसे हुए हैं। 58 साल के रामवीर सिंह गोला और उनकी पत्नी राजेश गोला 7 सितंबर को पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए काठमांडू गए थे। लेकिन 9 सितंबर की रात को हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान उनके फाइव स्टार होटल में आग लगा दी गई।

यह अशांति 8 सितंबर को 'Gen-Z' के नेतृत्व में शासन में पारदर्शिता और सोशल मीडिया पर बैन हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद शुरू हुई है। प्रदर्शनकारियों ने संसद पर धावा बोलने की कोशिश की और कई सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में आग लगा दी, जिससे आंदोलन हिंसक हो गया।

रिश्तेदारों के अनुसार, रामवीर गोला और उनकी पत्नी राजेश गोला एक होटल की ऊपरी मंजिल पर ठहरे हुए थे, जब प्रदर्शनकारियों ने निचली मंजिलों में आग लगा दी। घबराहट में, रामवीर ने अपनी पत्नी को पर्दे की मदद से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी पकड़ से फिसलकर गिर गईं। राजेश को गंभीर चोटें आईं और बहुत ज्यादा खून बहने के कारण अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।

शुक्रवार सुबह 10:30 बजे, परिवार के सदस्य उनका पार्थिव शरीर गाजियाबाद के मास्टर कॉलोनी में उनके घर पर ले आए, जहां रिश्तेदार और पड़ोसी उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें