Get App

अब जेब में 250 रुपए रख कर ही जाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन! 15 मिनट के लिए गाड़ी पार्क करना अब होगा महंगा

New Delhi Railway Station Parking: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने या लेने के लिए स्टेशन के बाहर ज्यादा देर तक खड़े रहते हैं, जिससे भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है, खासतौर पर अजमेरी गेट की तरफ। इस परेशानी को कम करने के लिए नया सिस्टम लागू किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 4:02 PM
अब जेब में 250 रुपए रख कर ही जाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन! 15 मिनट के लिए गाड़ी पार्क करना अब होगा महंगा
अब जेब में 250 रुपए रख कर ही जाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन! 15 मिनट के लिए गाड़ी पार्क करना अब होगा महंगा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब गाड़ियों के जाम और अव्यवस्था से राहत मिलने जा रही है। 25 जून से नॉर्दर्न रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड पर एक्सेस-कंट्रोल पार्किंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके तहत स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने के पहले 8 मिनट फ्री होंगे, लेकिन उसके बाद पार्किंग शुल्क देना होगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने या लेने के लिए स्टेशन के बाहर ज्यादा देर तक खड़े रहते हैं, जिससे भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती है, खासतौर पर अजमेरी गेट की तरफ। इस परेशानी को कम करने के लिए नया सिस्टम लागू किया जा रहा है।

क्या होंगे नए नियम?

पहले 8 मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी। 8 मिनट के बाद ₹50 और 15 मिनट के बाद ₹200 का चार्ज देना होगा। यह चार्ज FASTag के जरिए या टोकन सिस्टम से वसूला जाएगा। एंट्री और एग्जिट पर ऑटोमैटिक बूम बैरियर लगाए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें