Get App

Delhi Red Fort Blast: 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर धमाका करने का था उमर नबी का मंसूबा

Delhi Red Fort Blast: फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब की गिरफ्तारी के कारण नबी की योजना धरी की धरी रह गई। 26 अक्टूबर को नबी कश्मीर गया था और फरीदाबाद लौटने से पहले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कुछ समय बिताया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 11:59 AM
Delhi Red Fort Blast: 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर धमाका करने का था उमर नबी का मंसूबा
28 साल का डॉक्टर नबी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का है।

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में शामिल कार को घटना के दौरान चला रहे डॉ. उमर नबी का इरादा 6 दिसंबर को एक शक्तिशाली विस्फोट करने का था। यह वही तारीख है, जब साल 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि अंतरराज्यीय जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी मॉड्यूल से कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और पूछताछ की गई है। साथ ही उनके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से बातचीत की गई है। इसी के आधार पर इस षडयंत्र की डिटेल के बारे में पता चला।

प्लानिंग कुछ इस तरह थी कि सबसे पहले जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का गठन किया जाए। फिर प्लानिंग के अगले चरण थे- हरियाणा के नूह और गुरुग्राम से इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने और गोला-बारूद की व्यवस्था के लिए कच्चे माल की खरीद, IED को तैयार करना, संभावित टारगेटेड लोकेशंस की टोह लेना, मॉड्यूल के सदस्यों के बीच असेंबल किए गए बमों को बांटना और आखिर में दिल्ली में 6 से 7 स्थानों पर बम विस्फोटों को अंजाम देना।

28 साल का डॉक्टर नबी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का है। उसके कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकवादी नेटवर्क का प्रमुख सदस्य होने की बात सामने आई है। वह 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास हुंडई आई20 कार में हुए विस्फोट में मारा गया। धमाके में 12 लोगों की जान गई है और 30 घायल हैं।

फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब की गिरफ्तारी के कारण नबी की योजना धरी की धरी रह गई। मुसैब के कमरे से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि नबी घबरा गया था और लाल किले पर धमाका दुर्घटनावश हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें