UP Couple Missing Case: मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड के खुलासे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी। राजा की लाश एक हफ्ते पहले राजा रघुवंशी की लाश शिलांग में मिली, जबकि सोनम शिलांग से 1162 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिली। इस मामले में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शादी के बाद हनीमून पर नॉर्थ ईस्ट गया एक कपल और मिसिंग है, जो यूपी के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। ये कपल सिक्किम में हनीमून मनाने गया था, लेकिन वहां इनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि अब तक इनका कुछ पता नहीं चल पाया है।
बीते 12 दिनों से लापता हैं कौशलेंद्र और अंकिता
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रहने वाले कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह शादी के बाद हनीमून पर गए सिक्किम गए थे। वहीं 29 मई को सिक्किम में यात्रा करते वक्त उनकी गाड़ी फिसलकर करीब 1,000 फीट नीचे तीस्ता नदी में गिर गई, जिसके बाद से दोनों लापता हैं। कौशलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंकिता सिंह की शादी हाल ही में 5 मई को हुई थी और वे 24 मई को हनीमून मनाने सिक्किम पहुंचे थे। बारिश के कारण फिसलन भरे पहाड़ी रास्ते ने उनकी खुशियों को अचानक एक दर्दनाक हादसे में बदल दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के सांगीपुर इलाके के राहाटिकर गांव के शेर बहादुर सिंह के इकलौते बेटे कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अंकिता सिंह की शादी 5 मई को ही हुई थी। दोनों ने हनीमून ट्रिप के लिए पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम को चुना और 24 मई को हनीमून के लिए घर से निकल गए। मंगन जिले में भारी बारिश के चलते इनकी बस फिसलकर लगभग 1000 फीट गहरी तीस्ता नदी में गिर गई। फिलहाल ये कपल बीते 12 दिनों से लापता है और उनकी अबतक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
जानकारी के मुकताबिक अंकिता लखनऊ के मेदांता अस्पताल के मेडिसिन विभाग में काम करती हैं, वहीं कौशलेंद्रदिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों परिवार के लोग सिक्किम में अपने बच्चों के मिलने की उम्मीद में जमे हुए हैं।