जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचते ही भड़के, फ्लाइट पहुंच गई थी जयपुर

Omar Abdullah News: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही भड़क गए। अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन उनकी इंडिगो फ्लाइट को रात में जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि कुछ देर रुकने के बाद रात 2 बजे फ्लाइट जयपुर से चली और फिर दिल्ली लैंड हुई

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
Omar Abdullah News: उमर अबदुल्ला की फ्लाइट का डायवर्जन करने पर भड़क गए। इसकी भड़ास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निकाली।

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को शनिवार के दिन दिल्ली एयरपोर्ट में भारी भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी फ्लाइट जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुई। लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट न पहुंचकर फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि कुछ देर रहने के बाद जयपुर से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उमर अब्दुल्ला का गुस्सा फूट पड़ा। इंडिगो फ्लाइट के डायवर्जन से उमर अब्दुल्ला आधी रात को दिल्ली पहुंचे। इस देरी और असुविधा से खफा सीएम उमर अब्दुल्ला काफी नाराज हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब मैं रात 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। पता नहीं हम यहां से कब निकलेंगे। हालांकि रात 3 बजे सीएम दिल्ली पहुंच गए।


उमर अब्दुल्ला का प्लेन तड़के दो बजे जयपुर से रवाना हुआ और सभी यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम चल रहा है। हाल ही में टर्मिनल एक का काम पूरा हुआ है। अब सभी प्लेन इसी टर्मिनल से रवाना हो रहे हैं। इससे पहले सभी प्लेन टर्मिनल दो से रवाना हो रहे थे। इसी बदलाव के कारण एयरपोर्ट के संचालन में परेशानी हो रही है। उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा। उमर अब्दुल्ला का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इसबीच यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने दिल्ली एयरपोर्ट की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं कई लोगों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल पर भी सवाल खड़े किए हैं।

डायवर्जन पर नहीं आया आधिकारिक बयान

हालांकि अभी तक दिल्ली एयरपोर्ट या संबंधित एयरलाइन कंपनी की ओर से डायवर्जन पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले दिन में जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला था। जहां सैकड़ों यात्रियों ने उड़ान में देरी और रद्द होने के कारण असुविधा की शिकायत की थी।

Maharashtra News: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे फिर होंगे साथ? CM देवेंद्र फडणवीस ने जताई खुशी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 20, 2025 9:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।