Bihar News: बिहार पुलिस ने गोपालगंज में एक चाय विक्रेता के घर पर छापा मारकर ₹1.05 करोड़ से अधिक की नकदी और भारी मात्रा में आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक अंतरराज्यीय साइबर अपराध नेटवर्क चलाने का आरोप है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर देर रात अमाईठी खुर्द गांव में छापेमारी की । जांच के दौरान पुलिस ने जो सामान बरामद किया, वह चौंकाने वाला था।