भारत रूस से करीब 10,000 करोड़ रुपये की मिसाइल खरीदने का प्लान बना रहा है। इससे देश के 'सुदर्शन' एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स को मजबूती मिलेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है। एस-400 सिस्टम भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस नेटवर्क का अहम हिस्सा है। इस सिस्टम ने इस साल मई में पाकिस्तान के खिलाप ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपना कमाल दिखाया था।