Get App

भारत रूस से 10000 करोड़ की मिसाइलें खरीदने की तैयारी में, जानिए क्या है पूरा प्लान

S-400 सिस्टम ने 4 दिनों तक चले टकराव के दौरान पाकिस्तान के 5-6 लड़ाकू जहाजों और एक स्पाई प्लेन को मार गिराया था। वह पाकिस्तान में 300 किलोमीटर अंदर अपने टारगेट को ध्वस्त करने में सफल रहा था। इस सिस्टम को Indian Air Force ने 'गेम चेंजर' बताया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 9:29 PM
भारत रूस से 10000 करोड़ की मिसाइलें खरीदने की तैयारी में, जानिए क्या है पूरा प्लान
भारत और रूस के साथ 5 S-400 स्कैवड्रंस खरीदने के लिए 2018 में एक समझौता किया था। अब तक तीन स्कैवड्रंस की डिलीवरी हो चुकी है।

भारत रूस से करीब 10,000 करोड़ रुपये की मिसाइल खरीदने का प्लान बना रहा है। इससे देश के 'सुदर्शन' एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम्स को मजबूती मिलेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है। एस-400 सिस्टम भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस नेटवर्क का अहम हिस्सा है। इस सिस्टम ने इस साल मई में पाकिस्तान के खिलाप ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपना कमाल दिखाया था।

S-400 सिस्टम ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दिखाया था जौहर

S-400 सिस्टम ने 4 दिनों तक चले टकराव के दौरान पाकिस्तान के 5-6 लड़ाकू जहाजों और एक स्पाई प्लेन को मार गिराया था। वह पाकिस्तान में 300 किलोमीटर अंदर अपने टारगेट को ध्वस्त करने में सफल रहा था। इस सिस्टम को Indian Air Force ने 'गेम चेंजर' बताया था।

इंडियन एयर फोर्स डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाएगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें