Operation Mahadev: 'दर्द तो नहीं जाएगा लेकिन थोड़ी शांति मिलेगी...'; 'ऑपरेशन महादेव' पर बोले पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार

Operation Mahadev: संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के बीच ऐशन्या द्विवेदी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की है। 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास एक घास के मैदान में आतंकवादियों की तरफ से की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 9:46 PM
Story continues below Advertisement
Operation Mahadev: भारतीय सेना ने श्रीनगर के पास एक मुठभेड़ में 28 जुलाई को तीन आतंकवादियों को मार गिराया

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के पीड़ित कानपुर के शुभम द्विवेदी की विधवा पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने ''ऑपरेशन महादेव' पर सोमवार (28 जुलाई) को कहा कि दर्द तो नहीं जाएगा, लेकिन हमें थोड़ी शांति मिलेगी। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को मार गिराया। इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

इसके अलावा संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के बीच ऐशन्या द्विवेदी ने हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की है। 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास एक घास के मैदान में आतंकवादियों की तरफ से की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

ऐशन्या द्विवेदी ने NDTV से बातचीत में कहा, "मुझे वाकई थोड़ी राहत मिली है कि शुरुआत हो चुकी है। दर्द तो नहीं जाएगा लेकिन कम से कम हमें और उन सभी को थोड़ी शांति मिलेगी जिन्‍होंने उस हमले में अपनों को खोया है। अब मैं थोड़ी शांति से सो सकूंगी कि जिन लोगों ने मेरे पति को मारा है, वो मारे गए हैं। जल्‍द ही उन लोगों को भी मौत के घाट उतारा जाएगा जो इस तरह के ऑपरेशंस चला रहे हैं या आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। मुझे अपनी भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है।"

द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद एक कैंसर की तरह है। इसे खत्म करना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने पीटीआई को फोन पर कहा, "(पहलगाम आतंकी) हमले को तीन महीने हो गए हैं और अब जाकर इस मामले पर संसद में चर्चा हो रही है।" ऐशन्या ने कहा, "मैंने पूरा दिन इस उम्मीद में बिताया कि आज की चर्चा से 26 शहीदों, उनके परिवारों और उनकी विधवाओं के लिए कुछ ठोस निकलेगा।"

उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए व्यवस्था स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा, "मैं सिर्फ 27-28 साल की हूं। मुझे नहीं पता कि लोग हमसे क्या उम्मीद करते हैं या वे हमसे कैसे आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं। लेकिन मैं एक बात जानती हूं कि मैं इस देश की बेटी हूं, और वह इस धरती के सपूत थे। अगर यह देश सचमुच अपने नागरिकों के साथ खड़ा है, तो यह दिखाने का समय आ गया है।" ऐशन्या ने कहा कि आतंकवादियों ने किसी की जाति या राजनीतिक दल नहीं पूछा। उन्होंने भारतीयों पर हमला किया।

उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने सरकार के इस दावे पर कथित तौर पर सवाल उठाया था कि हमलावर पाकिस्तान से थे। ऐशन्या ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कुछ लोग, ऐसे असंवेदनशील बयान क्यों दे रहे हैं। क्या वे भूल जाते हैं कि वे पहले भारतीय हैं? यह आतंकवादी हमला किसी की राजनीतिक संबद्धता पूछकर नहीं किया गया था। यह भारतीयों पर-हमारे अपने लोगों पर, इस देश में शांति से रह रहे हिंदुओं पर हमला था।"


उन्होंने कहा कि शायद उनपर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ, इसलिए वे इतनी लापरवाही से बात कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकी हमले में शुभम समेत 26 लोगों की मौत हो गई। कानपुर निवासी कारोबारी शुभम को अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी के साथ घूमने गए थे, जहां उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।

ये भी पढ़ें- Opposition Sindoor Debate: '22 अप्रैल से 17 जून तक पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई'; लोकसभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा सुलेमान उर्फ आसिफ सोमवार को उस समय मारा गया, जब सुरक्षा बलों ने एक तकनीकी संकेत मिलने के बाद अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि यह तकनीकी संकेत एक ऐसे सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इशारा कर रहा था, जिसका उपयोग पहलगाम हमले के दोषियों ने भी किया था।

ये भी पढ़ें- Operation Mahadev: एक सैटेलाइट फोन बना आतंकियों का काल, पहलगाम हमले में भी किया था इस्तेमाल, ऑपरेशन महादेव के पीछे की इनसाइड स्टोरी

अधिकारियों के मुताबिक, सेना की कार्रवाई में मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान जिब्रान (जो पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में कथित रूप से शामिल था) और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। इस अभियान का कोडनाम 'ऑपरेशन महादेव' था।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 28, 2025 9:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।