कांग्रेस के कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने पर बवाल, BJP ने लगाया 'वोट बैंक की राजनीति' करने का आरोप

Assam Congress News: कांग्रेस पदाधिकारी बिधु भूषण दास दक्षिणी असम की बराक घाटी के श्रीभूमि जिले में कांग्रेस सेवा दल की बैठक में बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद असम में एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया है

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
Assam Congress News: यह घटना कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी बैठक के दौरान हुई

Assam Congress News: असम में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने पर सियासी बवाल मच गया है। 27 अक्टूबर को श्रीभूमि जिले में पार्टी बैठक के दौरान कांग्रेस नेता विधु भूषण दास ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला...' गाया। इसके बाद असम में एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कथित तौर पर कांग्रेस के नेता असम में सेवा दल की आधिकारिक बैठक में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह घटना इंदिरा भवन में पार्टी की श्रीभूमि जिला समिति द्वारा आयोजित कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी बैठक के दौरान हुई। श्रीभूमि की सीमा बांग्लादेश से लगती है। यहां बंगाली भाषी की आबादी अच्छी-खासी है। इस घटना की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी आलोचना की है।

बीजेपी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पॉल ने इस कृत्य की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस "हमेशा बांग्लादेश और बांग्लादेशियों के प्रति सहानुभूति रखती है।" असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने दास को X पर राष्ट्रगान गाते हुए दिखाने वाला वीडियो शेयर किया है।


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी रही है। इसने अपने शासन के दौरान इन घुसपैठियों को बसने में मदद की। और अब, कांग्रेस आधिकारिक तौर पर पार्टी के मंच से उनका समर्थन कर रही है और उसके नेता बांग्लादेश का राष्ट्रगान गा रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह संयोग नहीं है। यह वोट बैंक के लिए एक सोचा-समझा प्रयोग और उद्योग है।" बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस पर प्रतिक्रिया मांगी। यह घटना सोशल मीडिया पर एक अज्ञात वीडियो के सामने आने के बाद हुई। इसमें कांग्रेस पदाधिकारी बिधु भूषण दास दक्षिणी असम की बराक घाटी के श्रीभूमि जिले में कांग्रेस सेवा दल की बैठक में कथित तौर पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पूनावाला ने आरोप लगाया, "कांग्रेस के एक बड़े नेता उस बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाते हैं जिसने हाल ही में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र, खासकर असम को अलग करने के लिए भड़काऊ बयान दिया था। कांग्रेस आधिकारिक तौर पर 'भारत के टुकड़े-टुकड़े' एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सामने आई है।"

BJP प्रवक्ता ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के अन्य घटकों पर भी निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने की साजिश रच रही है, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने 11 अन्य प्रदेशों के साथ राज्य में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की है।

उन्होंने इस संबंध में कुछ तृणमूल कांग्रेस नेताओं की हालिया टिप्पणियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में SIR कराए जाने पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हिंसा और हमले की धमकी दी है।

बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया, "ममता बनर्जी ने खुद कहा है कि अगर राज्य में एसआईआर लागू किया गया तो बंगाल में दंगे होंगे।" उन्होंने कहा, "क्या कांग्रेस और 'इंडिया' बंगाल सरकार द्वारा दंगे भड़काने की साजिश, राज्य में एसआईआर के कार्यान्वयन और चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हमले के बारे में कुछ कहेंगे?"

बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्षी दलों पर एसआईआर पर दोहरा मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "वही विपक्ष - कांग्रेस, NCP (शरदचंद्र पवार), समाजवादी पार्टी - स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महाराष्ट्र में एसआईआर लागू करने की मांग कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- Shivangi Singh: राष्ट्रपति मुर्मू के साथ दिखीं IAF पायलट शिवांगी सिंह, पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पकड़ने का किया था दावा

पूनावाला ने विपक्ष से पूछा, "ये एसआईआर (महाराष्ट्र में) अच्छा है, और बाकी 12 राज्यों में होने वाला एसआईआर बुरा? एक एसआईआर धर्मनिरपेक्ष कैसे हो जाता है। दूसरा एसआईआर सांप्रदायिक कैसे हो जाता है?" बीजेपी के आरोपों पर फिलहाल, कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।