Operation Sindoor Debate: "मेरे से निपट लो, PM आए तो और तकलीफ होगी..." 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अमित शाह और खड़गे के बीच नोंकझोक

Operation Sindoor Debate: राज्यसभा में बुधवार (30 जुलाई) को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। दरअसल, विपक्ष अमित शाह की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहा था। लेकिन गृह मंत्री ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। इसके बाद अमित शाह ने सबसे पहले सदन को 'ऑपरेशन महादेव' के बारे में जानकारी दी

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रायरिटी देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है

Operation Sindoor Debate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई) को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जैसे ही अपना भाषणा शुरू किया विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे से निपट लो, PM आए तो और तकलीफ होगी...।'

दरअसल, विपक्ष अमित शाह की जगह प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांग रहा था। लेकिन गृह मंत्री ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया। इसके बाद अमित शाह ने सबसे पहले सदन को 'ऑपरेशन महादेव' के बारे में जानकारी दी। 'ऑपरेशन महादेव' के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।


राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "विपक्ष की मांग थी कि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब दें। अगर प्रधानमंत्री संसद परिसर में मौजूद होने के बावजूद सदन में नहीं आते हैं, तो यह सदन का अपमान है।" विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री से जवाब की लगातार मांग किए जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को बताया किया कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं।

अमित शाह के संबोधन की बड़ी बातें

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने PoK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) पाकिस्तान को दिया, लेकिन BJP सरकार उसे वापस लेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव... इन दोनों के लिए जिन सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उन सभी को हम हृदयपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं।
  • उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों की कल्पना से भी बढ़कर उनको बड़ी सजा दी जाएगी। आतंकियों के बीच बची-खुची जितनी भी भूमि है उसको मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीय इस बात के लिए एकजुट हैं कि आतंक के आकाओं की कमर तोड़ दी जाएगी।
  • अमित शाह ने कहा कि हमने उनके (पाकिस्तान) आतंकी शिविरों, आतंकी लॉन्चिंग पैड्स और आतंकी ट्रेंनिंग सेंटरों पर हमला किया, लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान ने) इसे अपने देश पर हमला माना। जवाब में, 8 मई को पाकिस्तान ने भारत के आवासीय इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया। 9 मई को भारत ने पाकिस्तान के 11 रक्षा प्रतिष्ठानों और एयरबेस पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया। इसके बाद, पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था।
  • केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद कभी भी भारत की आत्मा को तोड़ नहीं पाएगा। मैं आज मोदी जी को उनकी दूरदर्शिता के लिए बहुत बहुत साधुवाद देता हूं। उनका बोला हुआ एक-एक शब्द सच हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं आज इस सदन से संदेश देना चाहता हूं कि कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर रहेगा। ये श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है।
  • पहलगाम हमले पर अमित शाह ने कहा कि इस तरह के बर्बर अपराध कभी नहीं हुए, जहां लोगों को महिलाओं, बच्चों के सामने मारने से पहले उनका धर्म पूछा गया। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को देश की जनता देख रही है। इनकी प्रायरिटी देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति हैइनकी प्रायरिटी आतंकवाद को समाप्त करना नहीं है, अपनी वोटबैंक है। इनकी प्रायरिटी हमारी सीमा की सुरक्षा करना नहीं है, तुष्टिकरण की राजनीति है।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कहा कि चिदंबरम जी के कार्यकाल में जब तक वो गृहमंत्री से नहीं गए, अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये हमला तो RSS ने कराया है। अमित शाह ने कहा कि मैं आज दुनिया के सामने, देश की जनता के सामने गर्व से कहता हूं कि हिंदू कभी टेररिस्ट नहीं हो सकता।

  • अमित शाह ने कहा कि पहले हर हमले के बाद सिर्फ डोजियर भेजा जाता था, कभी उनको जवाब नहीं दिया, ऐसे में वो क्यों डरेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन उनको जवाब देने का काम मोदी जी ने किया। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर किया... उनके अंदर खौफ पैदा हो गया और आज भी उनको पूरी तरह नींद नहीं आती।
  • गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2010 से 2015 के बीच 2,564 पथराव की घटनाएं हुई थीं। 2024 के बाद एक भी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइज हड़ताल- जो पाकिस्तान में बैठे हुर्रियत के आका ऐलान करते थे और सालाना 132 दिन घाटी बंद रखते थे। तीन साल से एक भी हड़ताल का ऐलान नहीं हुआ है... अब हिम्मत नहीं है।

विपक्ष ने किया वॉकआउट

राज्यसभा में कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्यों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जवाब नहीं दिए जाने को सदन का अपमान बताया। साथ ही इसके विरोध में सदन से वॉकआउट किया। संसद के उच्च सदन में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर करीब 16 घंटे तक चली विशेष चर्चा का जवाब देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जब खड़े हुए तो विपक्षी सदस्यों ने इस बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने एक सदन में जवाब दिया तो वह उच्च सदन में जवाब देने के लिए क्यों नहीं आए?

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां अपने कार्यालय में ही हैं। उन्होंने कहा, "मेरे से जब निबट रहा है तो काहे को प्रधानमंत्री जी को बुला रहे हो। और तकलीफ होगी।" हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 16 घंटे की चर्चा के बाद सभी सदस्यों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री चर्चा में उठाए गए सवालों का जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में रहकर यहां नहीं आते हैं तो यह सदन का अपमान है। इस पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि उन्होंने कार्य मंत्रणा समिति में पहले ही यह बता दिया था कि चर्चा में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप नहीं करेंगे और गृह मंत्री जवाब देंगे। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वाक आउट किया।

ये भी पढ़ें- Landslides in Ladakh: लद्दाख में सेना की गाड़ी पर गिरी चट्टान! लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान शहीद, 3 अधिकारी घायल

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 30, 2025 7:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।