Get App

Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, सेना ने कहा 'न्याय हुआ'

Indo-Pak tension : रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा 9 स्थलों पर हमला किया गया तथा किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 07, 2025 पर 4:44 AM
Operation Sindoor : भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, सेना ने कहा 'न्याय हुआ'
सटीक हमलों के बाद एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा 9 स्थलों पर हमला किया गया तथा किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया

Operation Sindoor : भारतीय रक्षा बलों ने बुधवार को "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू कर दिया है। इसके तहत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। सटीक हमलों के बाद एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा 9 स्थलों पर हमला किया गया तथा किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, "कुल मिलाकर नौ (9) स्थानों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई फोकस्ड, नपी-तुली और मामले को ज्यादा न बढ़ाने की प्रकृति की रही है। इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चुनाव और उनको नष्ट करने तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।"

हमले के बाद भारतीय सेना ने X पर कहा, "न्याय हुआ। जय हिंद!"

बाद में, पाकिस्तानी सेना ने बुधवार सुबह भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों की पुष्टि की तथा "हमले का जवाब देने" की कसम खाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें