Get App

बच्चों के लिए खतरा बन रहा मां का दूध, बिहार में यूरेनियम रिसर्च ने चौंकाया...70% बच्चों के स्वास्थ्य जोखिम में

बिहार के छह जिलों में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध में यूरेनियम पाया गया है, जिससे लगभग 70% शिशुओं के स्वास्थ्य पर जोखिम हो सकता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 6:59 PM
बच्चों के लिए खतरा बन रहा मां का दूध, बिहार में यूरेनियम रिसर्च ने चौंकाया...70% बच्चों के स्वास्थ्य जोखिम में

बिहार के छह जिलों में हालिया अध्ययन ने स्तनपान (breast Feed) कराने वाली सभी महिलाओं के दूध में यूरेनियम (U-238) की उपस्थिति का खुलासा हुआ है, जो कि बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन सकता है। महावीर कैंसर संस्थान, एम्स दिल्ली और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अक्टूबर 2021 से जुलाई 2024 के बीच भोजपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार और नालंदा जिलों की 40 महिलाओं के दूध के नमूने जांचे, जिसमें यूरेनियम की मात्रा 0 से 5.25 माइक्रोग्राम प्रति लीटर पाई गई।

अध्ययन में क्या पता चला?

सभी नमूनों में यूरेनियम पाया गया, जिसमें कटिहार जिले का एक नमूना सबसे अधिक 5.25 माइक्रोग्राम प्रति लीटर दर्ज हुआ। लगभग 70% शिशुओं में यूरेनियम के संपर्क से संभावित गैर-कार्सिनोजेनिक स्वास्थ्य जोखिम की आशंका जताई गई है, जिनमें गुर्दे, नर्वस सिस्टम और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें