Get App

ऑपरेशन सिंदूर...पहलगाम अटैक के अगले ही दिन भारत ने बना लिया था प्लान, जानिए अचूक रणनीति की इनसाइड स्टोरी

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में दुश्मन के 6 फाइटर जेट समेत 9 सैन्य विमान नष्ट कर दिए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के छह से ज्यादा सैन्य विमान भी गिराए गए। इनमें एफ-16, जेएफ-17, सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान और एक SAAB-2000 AWACS (एयरबोर्न रडार सिस्टम) शामिल थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 2:45 PM
ऑपरेशन सिंदूर...पहलगाम अटैक के अगले ही दिन भारत ने बना लिया था प्लान, जानिए अचूक रणनीति की इनसाइड स्टोरी
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में दुश्मन के 6 फाइटर जेट समेत 9 सैन्य विमान नष्ट कर दिए गए थे।

Operation Sindoor : पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में आंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान के भी होश उड़ गए। भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर चलाया, उससे पाकिस्तान के मानो पैर ही उखड़ गए। वहीं इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान को काफी चोट पहुंचाई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके मुताबिक भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में दुश्मन के 6 फाइटर जेट समेत 9 सैन्य विमान नष्ट कर दिए गए थे।

आतंकी हमले के दूसरे दिन बनी योजना

शीर्ष रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कम से कम छह पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया है। इससे विपक्ष के उन आरोपों को खारिज कर दिया गया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने अमेरिका के दबाव में आकर सीमा पार सैन्य कार्रवाई रोक दी और युद्धविराम के लिए झुक गया। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें पाकिस्तान के दो प्रमुख आतंकवादी ठिकानों,  बहावलपुर और मुरीदके को अगला निशाना बनाने का फैसला किया गया। इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता तीनों सेना प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

पीएम मोदी ने संभाला कमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें