पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ पथराव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद खगेन मुर्मू के सिर में चोटें आईं। बीजेपी नेताओं की एक टीम जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं, तभी स्थानीय लोगों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसी हमले में मालदा नॉर्थ से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू भी घायल हो गए। उनके सिर पर पत्थर लगने से गहरी चोट आई। हमले के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षा बल सांसद को गाड़ी में बैठा कर ले जा रहे हैं, जिसमें वह रोते दिख रहे हैं और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।