Get App

उभरते शेयर बाजारों में जारी तेजी में इस बार भारत शामिल नहीं, बिकवाली दबाव से पस्त हैं भारतीय बाजार

विदेशी फंड्स इंडियन मार्केट्स से लगातार पैसे निकाल रहे हैं। विदेशी फंडों की बिकवाली की वजह से ग्लोबल मार्केट्स में इंडिया सबसे खराब प्रदर्शन वाला बाजार बन गया है। उभरते बाजारों में निवेश बढ़ रहा है, लेकिन इंडिया इस निवेश में हिस्सेदारी नहीं कर पा रहा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 9:56 PM
उभरते शेयर बाजारों में जारी तेजी में इस बार भारत शामिल नहीं, बिकवाली दबाव से पस्त हैं भारतीय बाजार
विदेशी फंडों ने इस साल करीब 2 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है। यह 2024 में 1.21 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली से काफी ज्यादा है।

दुनियाभर के शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच इंडियन मार्केट्स काफी पीछे रह गए हैं। खासकर उभरते बाजारों के मुकाबले काफी पिछड़ चुके हैं। एचएसबीसी होल्डिंग्स के एक सर्वे से पता चलता है कि उभरते बाजारों के फंड मैनेजर्स 2021 की शुरुआत के मुकाबले काफी आशावान हैं। लेकिन, इस पॉजिटिव सोच के बावजूद इंडियन मार्केट्स पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। विदेशी फंड्स इंडियन मार्केट्स से लगातार पैसे निकाल रहे हैं।

उभरते बाजारों में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब

Foreign Funds (FIIs) की बिकवाली की वजह से ग्लोबल मार्केट्स में इंडिया सबसे खराब प्रदर्शन वाला बाजार बन गया है। उभरते बाजारों में निवेश बढ़ रहा है, लेकिन इंडिया इस निवेश में हिस्सेदारी नहीं कर पा रहा। ग्लोबल सैक्स ग्रुप के स्ट्रेटेजिस्ट्स का कहना है कि उभरते बाजार न सिर्फ खुद को बचाए रखने में सफल हैं बल्कि उनमें तेजी दिख रही है। इसकी वजह बढ़ते टैरिफ के बावजूद उम्मीद से बेहतर इकोनॉमिक ग्रोथ है।

चीन के शेयर बाजारों में हो रहा अच्छा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें