Delhi Traffic Advisory: राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाए जाने और रूट में बदलाव किए जाने के कारण शुक्रवार (7 नवंबर) को मध्य दिल्ली के कई प्रमुख रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी है। यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में आयोजित कर रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 11,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
