सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के अहमदाबाद में इस साल जून में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश मामले में केंद्र सरकार और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एयर इंडिया के एक पायलट के पिता की ओर से अहमदाबाद प्लेन क्रैश की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका पर जारी किया गया है। याचिका में घटना के कारणों का पता लगाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब अगले सप्ताह होगी।
