
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Wedding: बीते महीने खबर आई थी कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने दुनिया की नजरों से छुपकर सगाई कर ली है। यूं तो दोनों ने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन दोनों ने इन खबरों को गलत करार भी नहीं दिया है। वहीं कपल के हाथों में एंगेजमेंट रिंग को देखा गया है, जिसके बाद ये इस बात पर लगभग मुहर लग चुकी है।
इस बीत अब दोनों की शादी की डेट सामने आई है। अक्टूबर 2025 में गुपचुप सगाई करने के बाद कपल सात फेरे लेने को लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2026 में विजय रश्मिका के साथ शादी करने जा रहे हैं। शादी के ग्रैंड होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल फरवरी 2026 में राजस्थान के उदयपुर में रॉयल वेडिंग कर सकता है। एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार कपल 26 फरवरी को उदयपुर में सात फेरे लेगा। एक तरफ जहां फैंस इस खबर को लेकर काफी खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ रश्मिका और विजय की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कपल ने 3 अक्टूबर को प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी, जिसमें दोनों की फैमिली के कुछ करीबी दोस्त आए थे। हाल ही में अपनी फिल्म थामा के एक प्रमोशनल इवेंट में भी जब रश्मिका से उनकी सगाई को लेकर सवाल किया गया था। इस पर शरमाते हुए उन्होंने जवाब दिया, "सभी को इसके बारे में पता चल चुका है। इससे उनके फैंस ने खबर को सच मान लिया था। दूसरी ओर, विजय की टीम ने पुष्टिकर दी है कि कपल अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मिका मंदाना हाल ही में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा में धमाल मचाती हुई नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं उनकी द गर्लफ्रेंड 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस बीच, विजय इन दिनों बैक टू बैक कई सारे प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास तीन फिल्में पाइप लाइन में हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।