Get App

The Paradise: राघव जुयाल जल्द शुरू करेंगे ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

The Paradise: एक्टर राघव जुयाल अब पैन-इंडिया फिल्म द पैराडाइज का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें लीड रोल में नेचुरल स्टार नानी नज़र आएंगे। राघव हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में शामिल हुए और अब जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:00 PM
The Paradise: राघव जुयाल जल्द शुरू करेंगे ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राघव जुयाल जल्द शुरू करेंगे ‘द पैराडाइज़’ की शूटिंग

The Paradise: एक्टर राघव जुयाल अब पैन-इंडिया फिल्म द पैराडाइज का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें लीड रोल में नेचुरल स्टार नानी नज़र आएंगे। राघव हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में शामिल हुए और अब जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

इस खबर पर खुद राघव जुयाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए मुहर लगाई है, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने लिखा है, “TheParadise begins... अपने प्यारे srikanthodela__ के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में बहुत मज़ा आया नेचुरल स्टार Nameisnani garu, आपसे जुड़ने का इंतज़ार नहीं हो रहा”

SLV सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, “TheParadise जोरों पर है। odela_srikanth और TheRaghav_Juyal ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लिया। राघव सेशन में सुनाए गए रॉ सीन्स से काफी उत्साहित थे। वे बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्मे सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 को दस्तक देगी।

यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, इंग्लिश और स्पैनिश भाषाओं में रिलीज़ होगी। हाल ही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान राघव ने अपनी मच अवेटेड पैन-वर्ल्ड फिल्म द पैराडाइज़ से तेलुगु डेब्यू को लेकर बात की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें