India-Pakistan Tensions : इस बीच भारत के हमले में तबाह हुए पाकिस्तान के कई एयरबेसों की ताजा सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। इससे एक तरफ भारतीय सेना की क्षमता दुनिया के सामने साबित हुई है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के झूठ को इन तस्वीरों ने दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। इन तस्वीरों में पाक के सखर, नूर खान, सरगोधा, भोलारी और जैकोबाबाद के एयरबेसों पर तबाही के निशान दिखे हैं। सैटेलाइट कंपनी मैक्सर ने ऑपरेशन सिंदूर की हाईरेजुलेशन तस्वीरें जारी की हैं।
ये तस्वीरें दुनिया के सामने पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलने का ताजा सबूत है। जी हां, भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य टकराव के बाद अब दुनिया की मशहूर विदेशी प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सर टेक्नोलॉजीज ने तस्वीरें जारी की है जिनमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि भारतीय वायु सेना की सटीक और पावरफुल स्ट्राइक ने पाकिस्तान के कई एयरबोस को बुरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया। सैटेलाइट कंपनी की इन हाई क्वालिटी की तस्वीरों को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ को भी देखना चाहिए जिनकी जुबान झूठे दावे करती थकती नहीं है।
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सुक्कुर एयरबेस पर सटीक मिसाइल हमले किए जिसमें रनवे और हैंगर तबाह हो गया। मैक्सर सैटेलाइट तस्वीरों से हमले की पुष्टि हुई और इंडियन एयर फोर्स की ये स्ट्राइक पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने में अहम साबित हुई। कराची के पास ये नया ऑपरेशनल सैन्य बेस है जहां से F-16 A/B, Block 15 ADF फाइटर जेट संचालित किए जाते हैं और ये पाकिस्तान की सदर्न एयर कमांड का अहम हिस्सा है।
पाकिस्तान वायु सेना की 'लाइफलाइन' पर निशाना, नूर खान एयरबेस का कमांड सेंटर,रेडार सिस्टम तबाह
इस्लामाबाद के नूर खान एयरबेस पर भी भारतीय वायुसेना के हमलों से पाकिस्तान को जबरदस्त तबाही झेलनी पड़ी। भारतीय वायु सेना के हमले में नूर खान एयरबेस के रनवे, कमांड सेंटर और रडार सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा। दूसरे शब्दों में कहें तो नूर खान एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के हमले ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। नूर खान एयरबेस को इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर दूर पाकिस्तान का प्रमुख सैन्य बेस बताया जाता है। साथ ही ये इस्लामाबाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेरे हुए है। ये बेस सैन्य ऑपरेशन, वीआईपी ट्रांसपोर्ट और एयर फ्यूलिंग के काम आता था। इसी बेस पर कई ट्रांसपोर्ट स्क्वॉड्रन की तैनाती थी और वहाँ पर पाकिस्तान वायु सेना के अफसरों को ट्रेनिंग भी दी जाती थी। इस बेस के पाकिस्तान वायु सेना की लाइफलाइन भी कहा जाता है।
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा। सैटेलाइट तस्वीरों में बमबारी के निशान साफ दिख रहे हैं। जिससे पाकिस्तान की रणनीतिक हवाई क्षमताओं को बड़ा झटका लगा।
इसी तर्ज पर भारतीय एयर फोर्स की स्ट्राइक में जैकोबाबाद के शाहबाज एयरबेस को भी गंभीर नुकसान पहुंचा। यहां एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया गया और रडार को भी नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान के एयर ऑपरेशनल सिस्टम लगभग ठप हो गया। जैकोबाबाद एयर बेस अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 200 किमी दूर है। ये राजस्थान के लोंगेवाला से पश्चिम में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है।
भारतीय वायुसेना की सटीक स्ट्राइक में PAF के सरगोधा बेस को भारी नुकसान पहुंचा। रनवे पर गड्ढे, ध्वस्त हैंगर और जली हुई संरचनाएं स्पष्ट दिखीं। मैक्सर की बाद की तस्वीरों में तबाही का स्तर साफ नजर आया, जिससे पाकिस्तान की वायुसेना क्षमताएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
22 अप्रैल पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ठीक 14 दिन 7 मई को मिसाइल हमला करके पाकिस्तान और पीओके में मौजूद लश्कर और जैश के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। इसके बाद भारत ने 10 मई को कम से कम 8 पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्राउंड पर काफी नुकसान हुआ था जिसे नई सैटेलाइट तस्वीरें साफ तौर पर बयान कर रही हैं कि भारत की सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को किस हद तक नुकसान पहुंचा है।