जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले पर भारत एक्शन मोड में आ गया है। भारत ने कई ऐसे कठोर कदम उठाए हैं। जिससे पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना शुरू कर देगा। इस बीच आधी रात को भारत ने एक ऐसा फैसला लिया है। जिससे पाकिस्तान की हवा खिसक गई है। भारत ने आधी रात को पाकिस्तान के टॉप राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया। इसके बाद भारत ने तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को औपचारिक अवांछित व्यक्ति (Persona Non Grata - PNG) नोट थमा दिया। इसका मतलब ये हुआ कि अब ये लोग भारत में नहीं रह सकते हैं।
यह कार्रवाई भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से की गई है। कुल मिलाकर भारत ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि आतंक की साजिश रचोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को कह दिया गया है कि ये तीनों राजनयिक फौरन देश छोड़ दें। भारत ने यह फैसला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य लोग शामिल हुए। वहीं केंद्र सरकार ने आज (24 अप्रैल 2024) सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। सर्वदलीय बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
पाकिस्तानी राजनयिकों को एक हफ्ते में छोड़ना होगा भारत
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को औपचारिक अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया है। ऐसी स्थिति में अब उनके पास एक हफ्ते का समय मिला है। इस दौरान इन्हें भारत छोड़ना होगा। इधर भारत भी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित राजनयिकों में इन पदों को निरस्त माना जाता है। इनमें पांच सहायक कर्मचारियों को भी भारत वापस बुलाया जाएगा।