Pahalgam Attack: भारत ने पाकिस्तानी फ्लाइट के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस, पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैसला

Pahalgam Terrorist Attack: रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। भारत ने सभी पाकिस्तानी सैन्य और पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के लिए नोटम जारी किया है

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:20 PM
Story continues below Advertisement
Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने भी भारतीय फ्लाइट के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐसा ही फैसला लिया था

Pahalgam Terrorist Attack: मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद भारत ने बुधवार (30 अप्रैल) पाकिस्तानी एयरलाइनों की उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भी भारतीय फ्लाइट के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐसा ही फैसला लिया था। पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एक नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है, जिसके तहत पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस   लिए अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का धरती के आखिरी छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का फैसला किया है। पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर पिछले कई सालों में हुआ सबसे घातक हमला है, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है। हमलावरों तथा उनके आकाओं के खिलाफ कठोर जवाबी कार्रवाई की मांग उठ रही है।


पीएम मोदी की कठोर टिप्पणियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उनकी सरकार के कड़े रुख के कारण भारत की ओर से करारी जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। PM मोदी सरकार ने 2016 में उरी में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उसने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी अभियानगत छूट है।

ये भी पढ़ें- पहलगाम के बाद सब्र का बांध तो टूटा लेकिन पीएम मोदी की नजर अर्जुन की तरह चिड़िया की आंख पर टिकी

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह टिप्पणी की।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Apr 30, 2025 11:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।