पहलगाम पर निहत्थे पयर्टकों पर पाकिस्तान से आए आतंकियों की बर्बरता न तो पीएम मोदी भूलेंगे और न ही देश की जनता। पहलगाम ने देश के सब्र का बांध तोड़ दिया है। देश को भरोसा है कि मोदी सरकार हड़बड़ाहट में ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी जिससे पाकिस्तान को सिर उठाने का मौका मिले। पीएम मोदी का एक ही ऐजेंडा है कि समय कम है और दुश्मनों को अधिकतम नुकसान पहुंचाना है। तभी तो पहलगाम मे हुए नृशंष हत्याकांड के बाद पीएम मोदी अपने 11 साल के पूरे कार्यकाल में पहली बार विदेश दौरे को रद्द कर बीच में वापस लौटे थे। एयरपोर्ट पर ही शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और सुबह पहली बैठक कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक में पूरे मामले की तह तक गए। फिर क्या था भारत का एक के बाद एक पाकिस्तान को घेरने की कवायद शुरू कर दी।