Pahalgam attack : रक्षा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की खबर आई है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के विशेष बल का एक जवान शहीद हो गया है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडु-बसंतगढ़ क्षेत्र में गोलीबारी की जानकारी मिली है। ये मुठभेड़ें और गोलीबारी पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुई हैं।
पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और दूसरे द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और भारतीय एयरलाइन के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया। इसके साथ ही उसने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत उसके लिए निर्धारित पानी के प्रवाह को रोकने या इसमें बदलाव करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा
खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने राजस्थान के ठीक सामने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी अपने जवानों की तैनाती बढ़ा दी है। ये इलाका बहावलपुर का है, जहां पर जैश ए मोहम्मद का मेन हेडक्वार्टर है। पाकिस्तानी आर्मी ने 31 वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को सीधे निर्देश दिए हैं। जैश के मदरसे की सुरक्षा बढ़ाई गई है, यहां पर एयर डिफेंस और रडार एक्टिव रखने की सलाह पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी है। पाकिस्तानी आर्मी की 26 मैकेनाइज्ड डिवीजन और 35 इन्फैंट्री डिवीज़न ने बॉर्डर के पास हलचल तेज की है। अहम सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक़ भारत भी पाकिस्तान की हर एक हलचल को मॉनिटर कर रहा है।