Pahalgam Terror Attack Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को हुए करीब एक हफ्ते का वक्त गुजर गया है। वहीं इस खौफनाक हमले के सबूत अभी भी सामने आ रहे हैं।
Pahalgam Terror Attack Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को हुए करीब एक हफ्ते का वक्त गुजर गया है। वहीं इस खौफनाक हमले के सबूत अभी भी सामने आ रहे हैं।
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गोलियों की आवाज़ सुनी जा सकती है. जैसे ही फायरिंग की आवाज आती है, लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आते हैं। बता दें कि इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
पर्यटक ने बताया आंखों देखा हाल
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक चश्मदीद ने बताया कि कैसे वह उस दिन बाल-बाल बच गए। पर्यटक ऋषि भट्ट ने कहा कि वह उस समय जिपलाइन की सवारी कर रहे थे, जब बैंसरन मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली चलानी शुरू की। भट्ट ने बताया कि जैसे ही वह जिपलाइन पर चढ़े, वहां मौजूद ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" कहा और सिर को दोनों ओर घुमाया। इसके कुछ ही सेकंड बाद दोनों दिशाओं से अचानक गोलीबारी शुरू हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिरासत में लिया है। भट्ट ने News18 से बातचीत में यह भी कहा कि अगर वह जिपलाइन पर नहीं होते तो शायद उनकी जान बचना मुश्किल था।
गोलियों की आवाज सुन भागते लोग
इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इसमें आतंकी हमले की भानकता साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं और बच्चे समेत डरे हुए पर्यटक स्थानीय टूर गाइड और ऑपरेटरों के साथ इकट्ठा होकर सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं। वीडियो में पर्यटकों की घबराहट भरी आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। वहीं, स्थानीय लोग उन्हें हमलावरों से बचने के लिए छिपने की सलाह देते दिखते हैं। पिछले हफ्ते भी ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें आतंकवादियों को सीधे पर्यटकों पर गोली चलाते और हथियार लहराते देखा गया था।
LATEST PAHALGAM VIDEO: The segregation on religious lines. The sadism. The scene shows all the things the Congress led ecosystem is denying.
What a shame! What a betrayal of these innocents. What a pathetic attempt to cleanchit this devlishness. pic.twitter.com/NHOvGlR1pF — Rahul Shivshankar (@RShivshankar) April 28, 2025
पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई सारी घटना
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आतंकी हमला हुआ। यहां पर्यटक टट्टू की सवारी और पिकनिक का आनंद ले रहे थे। अचानक घास के मैदान के किनारे मौजूद देवदार के जंगल से सेना की वर्दी में बंदूकधारी निकले और हमला कर दिया। वहीं इस हमले का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पर्यटक जिप लाइन पर सफर कर रहा है और उसी दौरान, गोलियों की आवाज सुनाई देती है। वीडियो में लोग भागते हुए नजर आते हैं।
एक नया वीडियो आज तक के मुताबिक ये वीडियो पहलगाम हमले के वक्त का है। वीडियो में एक पर्यटक ज़िप लाइन पर है। उसी वक्त ग्राउंड में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है और लोग भागते हुए भी दिख रहे हैं। VC: @kathiyawadiii pic.twitter.com/GcQQvbXRzt — Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) April 28, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने खासतौर पर पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि हमलावरों ने यात्रियों से उनके धार्मिक पहचान पूछी। घायल पर्यटकों को बचाने के लिए स्थानीय टूर गाइड और स्थानीय लोग, उन्हें टट्टुओं पर बैठाकर या अपनी पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। चूंकि बैसरन घाटी तक वाहन नहीं पहुंच सकते, इसलिए सुरक्षा बलों और बचाव टीमों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।