Get App

पाकिस्तान ने लगातार चौथी रात LoC पर सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Pahalgam Terror Attack: पिछले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी समूह की भूमिका सामने आने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 8:24 AM
पाकिस्तान ने लगातार चौथी रात LoC पर सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Pahalgam Terror Attack: यह पहली बार था जब पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना के जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन जारी रखते हुए रविवार (27 अप्रैल) रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। यह लगातार चौथी रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "27-28 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।"

यह पहली बार था जब पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी समूह की भूमिका सामने आने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं।

पहलगाम आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में पुलवामा घटना के बाद सबसे बड़ा हमला है। भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें पाकिस्तानी डिफेंस अताशे को निष्कासित करना, छह दशक से अधिक पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद ये फैसले लिए गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें