Credit Cards

VIDEO: पाकिस्तान के निशाने पर था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, भारतीय सेना ने ऐसे नाकाम की मिसाइल हमले की साजिश

Golden Temple: पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने हालिया संघर्ष के दौरान अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के अन्य शहरों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया था। हालांकि, इस नापाक हमले को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। सेना ने बताया कि आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन से इस हमले के प्रयास को विफल किया गया

अपडेटेड May 19, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार पलटवार किया था

Indo-Pakistani wars and conflicts: भारतीय सेना ने खुलासा किया है कि इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने 'आपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर सहित पंजाब के विभिन्न शहरों पर किए गए संभावित मिसाइल एवं ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। सेना ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन के मलबे को दिखाया है, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही निशाना बनाकर नष्ट कर दिया था। स्वर्ण मंदिर को सुरक्षित रखने के लिए आकाश मिसाइल को भी तैनात किया गया था। 15 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने सोमवार (19 मई) को यह जानकारी दी।

मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों के बाद बौखलाए पाक ने ड्रोन और मिसाइलों से अमृतसर में स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने केवल पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने किसी आम नागरिक या सैन्य ठिकाने को क्षति नहीं पहुंचाई गई। लेकिन पाकिस्तान की ओर से 7 मई की रात को जानकारी मिली कि वहां की सेना धार्मिक स्थलों, खासतौर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की योजना बना रही है।


उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "यह जानते हुए कि पाक सेना के पास कोई वैध टारगेट नहीं है। हमने अनुमान लगाया कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक लक्ष्यों को निशाना बनाएंगे।" उन्होंने कहा, "इनमें से स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख था।"

यह हमला 8 मई की तड़के हुआ था। पाकिस्तान ने अंधेरे की आड़ में ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। उन्होंने कहा, "8 मई की सुबह अंधेरे में पाकिस्तान ने मानव रहित हवाई हथियारों मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया।"

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार थी। इस तरह भारतीय सेना ने सभी आने वाले खतरों को रोक दिया और नष्ट कर दिया। अधिकारी ने कहा, "हम पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि हमने इसकी आशंका जताई थी। हमारे बहादुर और सतर्क सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने वाले सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। इस तरह हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।"

भारतीय सेना ने यह दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया कि कैसे उसके एयर डिफेंस सिस्टम जैसे कि आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन ने स्वर्ण मंदिर और पंजाब के प्रमुख शहरों की रक्षा करते हुए आने वाले पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोका और बेअसर किया।

कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा, "भारतीय सेना ने केवल आतंकवाद और आतंकी ठिकानों को बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के निशाना बनाया और सटीक तरीके से नाश किया। भारत में किसी भी उपयुक्त और उचित टार्गेट के अभाव से पाकिस्तानी सेना ने जानकर भारतीय सैन्य ठिकानों और सिविल इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी आर्मी के लिए सभी टार्गेट जायज हैं लेकिन भारतीय सेना उनके नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी।"

भारतीय सेना के एक जवान ने ANI से कहा, "इस वक्त हम ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं। 8-9 मई की रात को दुश्मन ने अचानक हम पर फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश की। हमने दुश्मन पर अचूक फायरिंग की और उसकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हमारी फायरिंग का नतीजा ये हुआ कि सुबह तक दुश्मन अपने घुटनों पर आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा लहरा दिया। हम अपने देशवासियों को यह भरोसा दिलाते हैं कि जब तक देश की सीमाओं पर भारतीय सेना तैनात है, तब तक कोई भी इस देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता।"

ये भी पढ़ें- Jyoti Malhotra: आतंकी हमले से पहले पहलगाम गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंटों के संपर्क में थी पाकिस्तानी जासूस

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में पहले पुष्टि की गई थी कि रात भर चले हमले में अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और भुज सहित कई भारतीय शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था। कश्मीर में भी विस्फोटों की आवाज सुनी गई। बयान में कहा गया, "इन विस्फोटों को काउंटर-यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया।" ये हमले भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 19, 2025 11:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।