Wife Brutally Beat Husband Viral Video: मध्यप्रदेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। पत्नि की प्रताड़ना से परेशना लोको पायलट पति ने अपने मदद की गुहार भी पुलिस से लगाई। लोको पायलट पति ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। लोको पायलट पति ने सबूत के तौर पर घर का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया है। इस सीसीटीव वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पत्नी कैसे पति का बेरहमी से पिटाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले 30 वर्षीय लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। उनकी शादी करीब दो साल पहले जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। वहीं शादी के बाद सबकुछ ठीक रहा पर धीरे-धीरे जीचें बदलने लगीं। लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। पत्नी शादी के बाद से ही उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी।
पत्नी की प्रताड़ना से परेशान
वहीं मामला तब काफी आगे बढ़ गया जब, 20 मार्च 2025 को हर्षिता रैकवार ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया। लोकेश के मुताबिक, उन लोगों ने मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें भी आईं। इसके बाद जब उन्होंने सतना थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पत्नी और उसके परिवार ने आत्महत्या की धमकी दे दी। लोकेश का आरोप है कि पत्नी ने कहा कि अगर उन्होंने दोबारा शिकायत की, तो वह खुद की जान लेकर उन्हें और उनके परिवार को झूठे केस में फंसा देगी।
लोको पायलट पति ने आगे बताया कि, मेरी पत्नी ने एक बार मच्छर मारने वाली दवा पी कर आत्महत्या करने की कोशिश भी की है। मैं बहुत भयभीत व परेशान हूं। मैंने थाना अजयगढ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अब यह आवेदन दे रहा हूं। वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पन्ना पुलिस ने बताया कि, एक युवक ने अपनी पत्नी द्वारा परेशान करने की कहानी बताते हुए आवेदन दिया है। उसने एक वीडियो फुटेज भी बनाया है। इसका ममला सतना में दर्ज किया गया है। पुलिस आगे उचित कार्रवाई कर रही है।