Parliament Monsoon Session: अगले हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने की संभावना है। केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव से जुड़े हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह सबसे पहले लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। निचले सदन में इस पर कम से कम 16 घंटे तक चर्चा होगी। इसके बाद फिर ऊपरी सदन राज्यसभा में डिबेट शुरू होगा। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में ऑपरेशन में सिंदूर पर 9 घंटे चर्चा होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार (21 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की घटना ने पूरे विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।
ओम बिरला ने यह भी कहा कि सदन आतंकवाद को लेकर भारत के जीरो टॉलरेंस (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने) के संकल्प को भी दोहराता है। उन्होंने सदन में कहा, "22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। आतंकवाद की इस घटना ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की चेतना को आघात पहुंचाया है।"
बिरला ने आगे कहा, "यह सभा उन सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करती है और आतंकवाद के विरूद्ध भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ के संकल्प को दोहराती है।" बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।
इस घटना के कुछ दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) और पाकिस्तान के कुछ अन्य इलाकों में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले इसे विजयोत्सव करार देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 100 प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि संसद सदस्य एक स्वर में इस गौरवपूर्ण भावना को व्यक्त करेंगे।
मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत का पक्ष विभिन्न देशों में रखने गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद के आका पाकिस्तान को बेनकाब किया। संसद का मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हुआ और 21 अगस्त तक इसकी कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं।
पीएम मोदी ने कहा, "यह मानसून सत्र एक 'विजयोत्सव' है क्योंकि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य को देखा। भारतीय सेनाओं ने इस ऑपरेशन में निर्धारित सभी लक्ष्यों को 100 प्रतिशत हासिल किया।’’
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सशस्त्र बलों ने मात्र 22 मिनट में आतंकवादियों को मार कर उनके ठिकानों को जमींदोज कर दिया।" प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहार में कहा था कि बहुत कम समय में ही भारत की सैन्य ताकत दिखाई दे गई और 'मेड इन इंडिया' के तहत देश में निर्मित सैन्य क्षमताओं की ओर दुनिया का ध्यान गया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के दौरान सभी सांसद एकता और विजय की भावना के साथ भारत की सैन्य शक्ति, जन-प्रेरणा और 'मेड इन इंडिया' रक्षा क्षमताओं को मजबूती देने वाले इस भाव को मुखरता से प्रस्तुत करेंगे। PM मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया।