Get App

लखनऊ में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद गमले की चोरी करते हुए दिखे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Lucknow Flower Pot Theft: लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक ऐसी घटना सामने आई, जो राजधानी को शर्मसार करने वाली है। दरअसल, बीते दिन राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद आसपास सजावट के लिए रखे गमलों को लोगों द्वारा चोरी करके ले जाते हुए देखा गया।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 26, 2025 पर 11:55 AM
लखनऊ में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद गमले की चोरी करते हुए दिखे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लखनऊ में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद गमले की चोरी करते हुए दिखे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Lucknow Flower Pot Theft: लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एक ऐसी घटना सामने आई, जो राजधानी को शर्मसार करने वाली है। दरअसल, बीते दिन राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के बाद आसपास सजावट के लिए रखे गमलों को लोगों द्वारा चोरी करके ले जाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि 25 दिसंबर यानी गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और नगर निगम की ओर से राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल मार्ग, ग्रीन कॉरिडोर और वसंत कुंज रोड पर कलरफुल गमले और हैंगिंग वॉल लगाई गई थीं, ताकि शहर हराभरा और सुंदर दिखाई दे।

वाहनों में भरकर गमले ले जाते दिखे लोग

लेकिन जैसे ही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम मोदी वहां से निकले, लोग गमले को चुराकर ले जाने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ लोग गमले को हाथों में पकड़कर पैदल ले जा रहे हैं, और कुछ लोग वाहनों में भरकर ले जा रहे है। वहीं, जब यह वीडिया वायरल हुआ तो कई यूजर्स ने इस हरकत की जमकर निंदा की और इसे शहर की छवि के लिए शर्मनाक बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें