Get App

PIB Fact Check: इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का ऑफिस सील और घर खाली करने का नोटिस? जान लें इस खबर की सच्चाई

Jagdeep Dhankhar Resign: सोशल मीडिया पर यह दावा व्यापक रूप से किया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत अपना आवास खाली करने के लिए कहा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 10:16 PM
PIB Fact Check: इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का ऑफिस सील और घर खाली करने का नोटिस? जान लें इस खबर की सच्चाई
इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ नया सियासी भूचाल ला दिया है।

Jagdeep Dhankhar Resign: भारत के उपराष्ट्रपति के पद से अचानक इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ नया सियासी भूचाल ला दिया है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीपा दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए लिया है। वहीं सोशल मीडिया से लेकर कई मीडिया आउटलेट्स पर ऐसी खबरें आईं कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देते ही उनके ऑफिस को सील कर दिया गया है और उनके सोशल मीडिया टीम को भी हटा दिया गया है। वहीं अब इन खबरों की सच्चाई सामने आई है।

PIB ने इन दावों को बताया झूठा

सोशल मीडिया पर यह दावा व्यापक रूप से किया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को सील कर दिया गया है और पूर्व उपराष्ट्रपति को तुरंत अपना आवास खाली करने के लिए कहा गया है। दरअसल, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है। पीआईबी के मुताबिक, जगदीप धनखड़ के ऑफिस सील करने और सरकारी आवास खाली करने की खबर पूरी तरह से फेक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें