Credit Cards

'भारत ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है': सऊदी रवाना होने से पहले पीएम मोदी का विस्फोटक इंटरव्यू, 6 समझौतों समेत हज कोटे पर होगी चर्चा

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 22 अप्रैल को कहा कि सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को भारत बहुत महत्व देता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों ने रणनीतिक स्तर पर प्रगाढ़ता और गति हासिल की है

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा से पहले पीएम मोदी ने अरब न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को भारत के सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक बताया है। साथ से इसे एक विश्वसनीय मित्र एवं सहयोगी करार देते हुए कहा कि वर्तमान समय उनके संबंधों के लिए आशाजनक समय है, जिसमें असीमित संभावनाएं हैं। सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होते हुए अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी ने कहा, "क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा रुचि और प्रतिबद्धता रही है।" उन्होंने कहा कि यह देश की उनकी तीसरी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि वह 2023 में मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक सफल राजकीय यात्रा के बाद अपनी इस यात्रा को लेकर और ‘स्ट्रटजिक पार्टनरशिप काउंसिल’ की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।

PM मोदी ने वली अहद सलमान के लिए मेरे भाई संबोधन का इस्तेमाल किया। वहीं, सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा से पहले अरब न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, "भारत और सऊदी अरब न सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे विश्व की शांति, प्रगति तथा समृद्धि के लिए एक साथ आगे बढ़ते रहेंगे।"


पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और जीसीसी (खाड़ी सहयोग परिषद) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते में भारत और सऊदी अरब तथा पूरे क्षेत्र के बीच आर्थिक संबंधों को बदलने की क्षमता हैं।

उन्होंने कहा, "सऊदी अरब, भारत के सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक है जो एक समुद्री पड़ोसी, एक विश्वसनीय मित्र और एक रणनीतिक सहयोगी है।" PM मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मानसूनी हवाओं की तरह बहुत पुराने हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध न केवल वैश्विक चुनौतियों से बचे रहे हैं, बल्कि संबंधों में मजबूती भी आई है।

उन्होंने कहा, "हमारा संबंध नया नहीं है। यह सदियों पुराने सभ्यतागत आदान-प्रदान पर आधारित है। विचारों से लेकर व्यापार तक, हमारे दो महान देशों के बीच निरंतर प्रवाह रहा है।" PM मोदी ने कहा कि 2014 में उनके पदभार संभालने के बाद से उनके संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद का गठन एक प्रमुख मील का पत्थर है।

6 समझौतों समेत हज कोटे पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। कुछ और समझौतों को अंतिम रू  प देने के लिए सोमवार देर रात बातचीत जारी रही।

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरस्टार महेश बाबू तलब, ED ने रियल एस्टेट केस में पूछताछ लिए भेजा समन

उच्च पदस्थ सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि PM मोदी शाम को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा सहित हज से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इन समझौतों में दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।