PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर BJP की देशभर में बड़ी तैयारी, जानें- 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान क्या-क्या होगा

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जाएगा। इस दौरान बीजेपी जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी। इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई, फोटो प्रदर्शनी जैसे कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi 75th Birthday: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो जाएंगे

PM Modi 75th Birthday: केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' मनाएगी। इस दौरान बीजेपी जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी। इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई, फोटो प्रदर्शनी और समाज में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान जैसे कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। इस वर्ष 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदरूनी सूत्रों ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि इस बार प्रधानमंत्री पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों ने अखबार को बताया, "बुद्धिजीवियों के साथ सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, राजनीतिक करियर और उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे। इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां और पार्टी संगठन में उनके द्वारा बिताए गए समय के बारे में भी शामिल है।"

17 सितंबर से शुरू होंगे ये कार्यक्रम

  • BJP हर साल 17 सितंबर को पूरे देश में 'स्वच्छता अभियान' चलाती है। इसके अलावा, बीजेपी कार्यालयों में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाती है। एक अन्य पार्टी नेता ने इंडियन एक्सप्रेस (IE) को बताया, "सेवा पखवाड़ा के दौरान रोजाना सफाई होगी। इस साल पार्टी की पहचान करेगी और उन्हें टीमों को सौंपेगी। इस तरह, स्थल साफ-सुथरा रहेगा और लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा।"

  • इसके अलावा BJP सार्वजनिक जगहों पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाएगी। कथित तौर पर बीजेपी नेताओं का एक पैनल प्रधानमंत्री पर लिखी गई पुस्तकों को शॉर्टलिस्ट कर रहा है। चुनी हुई कताबों को पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को सौंपेगा। एक सूत्र ने अखबार को बताया, "इसके अलावा, PM मोदी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में इसका प्रदर्शन किया जाएगा।"


  • बीजेपी ने अपने-अपने राज्यों में तैयारियों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी. के. अरुणा, सचिव अरविंद मेनन और अलका गूजर, और संयुक्त कोषाध्यक्ष नरेश बंसल जैसे नेताओं की एक टीम भी गठित की है।

  • रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ रक्तदान कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा देश भर में 1,000 से अधिक जगहों पर तीन किलोमीटर और पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित करेगी

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान जन कल्याण से जुड़े 75 कार्यक्रमों, योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन एवं घोषणाएं करेगी।

  • भारतीय जनता पार्टी की ओडिशा इकाई ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरू होने वाले 'सेवा पक्ष' (एक पखवाड़ा) के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण समेत कई अन्य कार्यक्रमों की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: 4 सितंबर को बिहार में होने वाला है बड़ा प्रदर्शन, जानें- क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 03, 2025 7:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।