PM Modi 75th Birthday: केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे देश में 'सेवा पखवाड़ा' मनाएगी। इस दौरान बीजेपी जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी। इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई, फोटो प्रदर्शनी और समाज में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान जैसे कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। इस वर्ष 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदरूनी सूत्रों ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि इस बार प्रधानमंत्री पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों ने अखबार को बताया, "बुद्धिजीवियों के साथ सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन, राजनीतिक करियर और उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे। इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां और पार्टी संगठन में उनके द्वारा बिताए गए समय के बारे में भी शामिल है।"
17 सितंबर से शुरू होंगे ये कार्यक्रम