Tamilnadu Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद एक्टर विजय सहित केंद्र और राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया गहरा दुःख
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को X पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया। PMO ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 39 मृतकों के परिजनों को PMNRF से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को, PM मोदी ने कहा था कि उनके विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है, और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिए जांच के आदेश
प्रधानमंत्री के ऐलान से पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य सरकार की ओर से राहत की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। वहीं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है, उन्हें एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। CM स्टालिन ने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
TVK प्रमुख विजय ने भी किया मुआवजे का ऐलान
TVK के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मुआवजे की घोषणा की। विजय ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। अपने भावुक संदेश में उन्होंने लिखा, 'आपके हुए नुकसान के लिए यह कोई बड़ी रकम नहीं है। मैं जानता हूं कि आपकी क्षति की भरपाई नहीं हो सकती। यह एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि, इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े होना और आपके दर्द को साझा करना मेरा कर्तव्य है।'