PM Modi at Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पंजाब में आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। PM मोदी ने वहां से पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकी का जवाब बड़े की कड़े शब्दों में दिया। उन्होंने कहा जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय। आदमपुर वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने 9 मई की रात मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, पाकिस्तानी मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। आज पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।"
आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:
प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। पीएम मोदी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। पीएम के बैकग्राउंड में S-400 और मिग-29 को देखा गया, जो पाकिस्तान के साथ मौजूदा संघर्ष में भारत के रुख को दर्शाता है। बता दें कि जालंधर के पास स्थित आदमपुर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है और इसने पाकिस्तान के साथ पहले के युद्धों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'आज सुबह मैं आदमपुर के एयर फोर्स स्टेशन गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जिन्होंने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया है।'