PM Modi Adampur visit: हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं- PM मोदी

PM Modi at Adampur Airbase: आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है

अपडेटेड May 13, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने कहा साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था

PM Modi at Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पंजाब में आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। PM मोदी ने वहां से पाकिस्तान की परमाणु बम की धमकी का जवाब बड़े की कड़े शब्दों में दिया। उन्होंने कहा जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय। आदमपुर वही एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने 9 मई की रात मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, पाकिस्तानी मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। आज पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके जज्बे को सलाम किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा भारत माता की जय, भारत माता की जय... इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्घोष नहीं है। ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।"

आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:

  • 'कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में।​' ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी। लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।
  • जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें।
  • हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।
  • भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था - "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं"। अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।
  • वो कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई।
  • आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा - तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा - विनाश और महाविनाश।
  • ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
  • आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।
  • आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं।
  • जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए मैं आज सुबह-सुबह ही आपके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचा हूं।
  • आप सभी ने वाकई कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है।
  • जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है - भारत माता की जय...
  • जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है - भारत माता की जय...
  • ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। भारत माता की जय, मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।

बैकग्राउंड में S-400 और मिग-29 से दिया बड़ा संदेश


प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। पीएम मोदी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। पीएम के बैकग्राउंड में S-400 और मिग-29 को देखा गया, जो पाकिस्तान के साथ मौजूदा संघर्ष में भारत के रुख को दर्शाता है। बता दें कि जालंधर के पास स्थित आदमपुर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है और इसने पाकिस्तान के साथ पहले के युद्धों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'आज सुबह मैं आदमपुर के एयर फोर्स स्टेशन गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जिन्होंने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया है।'

पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलता, PM मोदी का आदमपुर एयरबेस का दौरा, दुश्मन को मिला सीधा संदेश

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 13, 2025 3:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।