Ram Mandir Flag Hoisting Highlights: राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सत्यमेव जयते' का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि यह धर्म ध्वज 'प्राण जाए पर वचन न जाए' के सिद्धांत का प्रतीक है
Ram Mandir Dhwajarohan Highlights: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज, अभिजीत मुहूर्त में धर्म ध्वजा फहरा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस ध्वजारोहण को संपन्न किया। यह आयोजन मंदिर निर्माण की पूर्णता और सदियों पुराने सांस्कृतिक गौरव की प्राप्ति का प्रतीक माना जा रहा है, जिससे सम
Ram Mandir Dhwajarohan Highlights: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज, अभिजीत मुहूर्त में धर्म ध्वजा फहरा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस ध्वजारोहण को संपन्न किया। यह आयोजन मंदिर निर्माण की पूर्णता और सदियों पुराने सांस्कृतिक गौरव की प्राप्ति का प्रतीक माना जा रहा है, जिससे समूची रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई है। फहराया गया ध्वज लगभग 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है, जिस पर कोविदार वृक्ष, सूर्यवंश का प्रतीक (सूर्य) और 'ॐ' अंकित है, और इसे इलेक्ट्रिक सिस्टम की मदद से आरोहित किया गया।
इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनी रामनगरी अयोध्या की सड़कों पर इस समय धार्मिक नारों की गूंज है। हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस क्षण के साक्षी बने। सात सांस्कृतिक मंचों पर लोक कलाकारों ने नृत्य और गायन से माहौल को और भी भव्य बना दिया है। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों के बीच यह आयोजन शांतिपूर्ण और अत्यंत भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिसने इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।
PM मोदी ध्वजारोहण के बाद वहां एकत्र हुए भक्तों को भी संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां एटीएस कमांडो, एनएसजी स्नाइपर्स, साइबर एक्सपर्ट्स सहित 6,970 कर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए दर्शन के संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।