PM Modi Celebrates Diwali With Navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 अक्टूबर) को विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान में खौफ पैदा कर दिया। इसने उनकी रातों की नींद उड़ा दी। स्वदेशी विमानवाहक पोत पर सवार नौसेना कर्मियों को दीपावली के मौके पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आईएनएस विक्रांत के नाम ने ही पाकिस्तान की नींद उड़ा दी। अगर इसका नाम ही दुश्मन के हौसले पस्त कर सकता है, तो वह आईएनएस विक्रांत ही है।"
