Get App

'INS विक्रांत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी': पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली

PM Modi Celebrates Diwali With Navy: दीवाली के मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान नौसेना के खौफ, वायु सेना के असाधारण कौशल, थल सेना की वीरता और तीनों सशस्त्र बलों के बीच असाधारण समन्वय ने पाकिस्तान को कुछ ही समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 8:35 PM
'INS विक्रांत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी': पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली
दिवाली पर पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि INS विक्रांत ने सिर्फ अपने नाम से ही पूरे पाकिस्तान की नींद उड़ा दी

PM Modi Celebrates Diwali With Navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 अक्टूबर) को विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान में खौफ पैदा कर दिया। इसने उनकी रातों की नींद उड़ा दी। स्वदेशी विमानवाहक पोत पर सवार नौसेना कर्मियों को दीपावली के मौके पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आईएनएस विक्रांत के नाम ने ही पाकिस्तान की नींद उड़ा दी। अगर इसका नाम ही दुश्मन के हौसले पस्त कर सकता है, तो वह आईएनएस विक्रांत ही है।"

पीएम मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान नौसेना के खौफ, वायु सेना के असाधारण कौशल, थल सेना की वीरता और तीनों सशस्त्र बलों के बीच असाधारण समन्वय ने पाकिस्तान को कुछ ही समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। गोवा तट पर आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत 'आत्मनिर्भर भारत' का एक शक्तिशाली प्रतीक है। इसे नौसेना को सौंपने से एक प्रमुख औपनिवेशिक विरासत को त्याग दिया गया।

पीएम मोदी ने कहा, "कुछ महीने पहले हमने देखा था कि कैसे आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। आईएनएस विक्रांत, इसका नाम ही दुश्मन के दुस्साहस का अंत कर देता है।"

उन्होंने आईएनएस विक्रांत पर एक रात बिताई। इस दौरान कोचीन शिपयार्ड में निर्मित विमानवाहक पोत पर मिग 27 विमानों के कौशल प्रदर्शन के जरिए समुद्र में नौसेना की हवाई शक्ति को देखा। उन्होंने कहा कि जब दुश्मन सामने हो और युद्ध आसन्न हो, तो जिस पक्ष के पास स्वतंत्र रूप से लड़ने की ताकत होती है, उसे हमेशा बढ़त हासिल होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें