PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, बोले- 'जो सिंदूर को मिटाएगा, उसका भी मिटना तय है'

PM Modi Gujarat Visit: 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कारण सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साही भीड़ में मौजूद थे। कर्नल कुरैशी वडोदरा से हैं। उनके माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे

अपडेटेड May 26, 2025 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचने के बाद सोमवार (26 मई) सुबह वडोदरा में रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण प्लांट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने प्लांट से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। यह प्लांट घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करेगा। ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे। पीएम मोदी ने दाहोद में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कारण सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए जुटी उत्साही भीड़ में मौजूद थे। कर्नल कुरैशी वडोदरा से हैं। उनके माता-पिता, बहन शायना सुनसारा और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी रोड शो में मौजूद थे।

'हमारी सेनाओं ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटा दी'


दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, "अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। ये हम भारतीयों के संस्कारों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।"

उन्होंने आगे कहा, "आतंकवादियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी है।" पीएम ने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से बौखलाकर जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया, तो हमारी सेनाओं ने पाकिस्तानी फौज को भी धूल चटा दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे शूरवीरों ने वो कर दिखाया, जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमापार चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को ढूंढ निकाला और 22 तारीख को उन्होंने जो खेल खेला था, 6 तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया।"

पीएम मोदी का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने वायुसेना स्टेशन तक एक किलोमीटर का रोड शो किया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए रोड शो के दौरान मार्ग के दोनों ओर लोग खड़े थे।

उनके रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने तिरंगा लहराया और भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगाए। पीएम मोदी ने अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया और भीड़ का अभिवादन किया। महिलाएं 'सिंदूर' के रंग के प्रतीक के तौर पर लाल साड़ी पहनकर रोड शो में शामिल हुईं और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर फूलों की वर्षा की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री दाहोद, भुज एवं गांधीनगर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह 82,950 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वायुसेना स्टेशन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए दाहोद रवाना हो गए।

दाहोद में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बिरसा मुंडा की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने यहां 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में रेल परियोजनाएं और गुजरात सरकार की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि आज 26 मई के दिन है। साल 2014 में आज के ही दिन पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने कहा कि गुजरात के आप सभी लोगों में मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया और बाद में देश के कोटि-कोटि जनों ने भी मुझे आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके आशीर्वाद की शक्ति से मैं दिनरात देशवासियों की सेवा में जुटा रहा। इन वर्षों में देश ने वो फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व हैं। इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है। देश हर सेक्टर में आगे बढ़ा है।

- पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं।

- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है।

- पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत रेल, मेट्रो और इसके जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में एक्सपोर्ट भी करता है। उन्होंने कहा कि हमारा ये दाहोद इसका जीता-जागता प्रमाण है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद KEM अस्पताल में घुसा पानी! लोकल ट्रेनें और फ्लाइट प्रभावित, पुणे में बरसात के बाद बाढ़ जैसे हालात

- उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है। 3 साल पहले मैं इसका शिलान्यास करने आया था। अब इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गुजरात को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। गुजरात के शत-प्रतिशत रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

 

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 26, 2025 12:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।