MP Flats in Delhi: सांसदों के लिए 184 नए फ्लैट का उद्घाटन, टाइप-VII मल्टी स्टोरी फ्लैट्स प्रोजेक्ट के बारे में जानें सब कुछ

MP Flats in Delhi: दिल्ली के बाबा खड़क सिंह रूट पर बना यह नया बिल्डिंग संसद भवन के करीब है। इसमें टाइप-7 कैटेगरी के 184 शानदार फ्लैट हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन करते हुए सोमवार को कहा कि सांसदों के लिए आवास की लंबे समय से कमी थी। नए सांसदों को आवास पाने में कठिनाई होती थी। उनकी सरकार ने अब तक करीब 350 आवास बनाए हैं

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
MP Flats in Delhi: पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच लोकसभा सांसदों के लिए कोई नया आवास नहीं बना

MP Flats in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (11 अगस्त) को सांसदों के लिए दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 टाइप-VII फ्लैट के बहुमंजिला बिल्डिंग का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सुझाव दिया कि इनमें रहने वाले सांसदों को भारत के विभिन्न त्योहार सामूहिक रूप से मनाना चाहिए तथा स्वच्छता पर प्रतिस्पर्धा करना चाहिए। अपने प्रतिद्वन्द्वियों पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के चार टॉवरों में से एक का नाम 'कोसी' रखा गया है। कुछ लोग इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ सकते हैं, लेकिन छोटी सोच वाले ऐसे लोगों को वह यह बताएंगे कि नदियों के नाम पर टॉवरों का नामकरण करने की परंपरा लोगों को आपस में जोड़ती है।

बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बना यह नया बिल्डिंग संसद भवन के करीब है। इसमें टाइप-7 कैटेगरी के 184 बहुमंजिला फ्लैट हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसदों के लिए आवास की लंबे समय से कमी थी। नए सांसदों को आवास पाने में कठिनाई होती थी। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच लोकसभा सांसदों के लिए कोई नया आवास नहीं बना। जबकि उनकी सरकार ने अब तक करीब 350 आवास बनाए हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नया सरकारी सचिवालय, संसद भवन और सांसदों के लिए आवास बनवाए तथा गरीबों के लिए भी चार करोड़ मकान बनवाए। सैकड़ों मेडिकल कॉलेज तैयार किए और घरों के लिए नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की। पीएम मोदी ने कहा कि पुराने सांसद आवास जर्जर हो चुके थे। कई समस्याएं पैदा करते थे, लेकिन आधुनिक सुविधाओं वाले ये नए फ्लैट सांसदों को ऐसी कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। प्रत्येक फ्लैट का कारपेट एरिया 5,000 वर्ग फुट से अधिक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सांसद अपनी निजी परेशानियों से मुक्त होंगे, तो वे जनता को अधिक समय दे पाएंगे तथा उनकी समस्याएं हल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन फ्लैटों से पुराने घरों की मरम्मत पर खर्च होने वाले धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि परिसर में विभिन्न राज्यों के सांसदों का रहना 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतीक होगा। यदि वे अपने-अपने राज्यों के त्योहार यहां सामूहिक रूप से मनाएं तो यह अच्छा कदम होगा।

पीएम मोदी ने सांसदों से परिसर को टिकाऊ और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साल में दो-तीन बार स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है, जिसमें सबसे साफ-सुथरे ब्लॉक की घोषणा की जाए।

ये भी पढ़ें- Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में मकबरे में तोड़फोड़ के बाद भारी तनाव, हिंदू संगठनों ने मंदिर होने का किया दावा, देखें वीडियो


फ्लैट्स की बड़ी बातें

  • एक बयान में बताया गया है कि परिसर में ग्रीन टेक्नोलॉजी अपनाई गई है। यह जीआरआईएचए तीन-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 के मानकों के अनुरूप है। हर आवासीय इकाई में रिहायशी और आधिकारिक कार्य दोनों के लिए पर्याप्त स्थान है। इसमें कार्यालय, कर्मचारियों के आवास और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इससे सांसद अपने दायित्वों का प्रभावी रूप से निर्वाह कर सकेंगे।
  • आवासीय परिसर में चार टावर हैं। इनके नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली रखा गया है। इसमें एल्युमीनियम शटरिंग के साथ मोनोलिथिक कंक्रीट भी शामिल है, जिससे परियोजना समय पर पूरी होने के साथ-साथ टिकाऊ भी बनी रहती है।
  • एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन फ्लैटों को दिव्यांगजनों के लिए समावेशी और सुलभ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। परिसर की सभी इमारतें भूकंपरोधी हैं।
  • प्रत्येक फ्लैट में लगभग 5,000 वर्ग फुट का कारपेट एरिया है, जो रहने और आधिकारिक कार्य दोनों के लिए जगह प्रदान करता है।
  • स्थायित्व प्राप्त करने के प्रयास में यह परिसर GRIHA 3-स्टार ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग को पूरा करता है।
  • सरकार ने कहा कि राजधानी में जमीन की सीमित उपलब्धता और रखरखाव की लागत कम करने के लिए वर्टिकल प्रोजेक्ट बनाने का फैसला लिया गया है। सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम भी स्थापित की गई है।
  • इस इमारत के परिसर में एक सामुदायिक केंद्र भी है, जिसे सांसदों के सामाजिक समारोहों और आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Aug 11, 2025 2:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।