PM Modi Jammu-Kashmir Visit: पीएम मोदी ने चिनाब पुल का किया उद्घाटन, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के बारे में जानें बड़ी बातें

PM Modi Jammu-Kashmir Visit: चिनाब पुल नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर है। यह 1,315 मीटर लंबा 'स्टील आर्च ब्रिज' है जिसे भूकंप और हवा की हर स्थिति का सामना करने की दृष्टि से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन किया

अपडेटेड Jun 06, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Jammu-Kashmir Visit: चिनाब पुल नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर के कटरा में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'आर्च ब्रिज' का उद्घाटन कर दिया। उधमपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। पीएम मोदी की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे।

चिनाब पुल का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले 'केबल-स्टेड' अंजी पुल का भी उद्घाटन किया। साथ ही 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) के पूरा होने के उपलक्ष्य में 'वंदे भारत' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा तथा श्रीनगर के बीच चलने वाली 'वंदे भारत' ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कटरा में पीएम मोदी 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कटरा में ही प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर है। चिनाब पुल को वास्तुशिल्प की बेमिसाल कृति बताते हुए बयान में कहा गया कि यह नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर है। यह 1,315 मीटर लंबा 'स्टील आर्च ब्रिज' है जिसे भूकंप और हवा की हर स्थिति का सामना करने की दृष्टि से तैयार किया गया है।


बयान में कहा गया है, "पुल का एक महत्वपूर्ण प्रभाव जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को बढ़ाने में होगा। पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में केवल 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा का समय दो से तीन घंटे कम हो जाएगा।" इसके अनुसार, यह पुल भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल है जो चुनौतीपूर्ण इलाके में देश की सेवा का एक माध्यम होगा।

प्रधानमंत्री द्वारा जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना है। यह लगभग 43,780 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है। इसमें 36 सुरंगें (119 किमी तक फैली हुई) और 943 पुल हैं। यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच हर मौसम में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करती है। इसका लक्ष्य क्षेत्रीय गतिशीलता के परिदृष्य को बदलना और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2025: इस साल चारधाम यात्रा में 80 तीर्थयात्रियों की मौत, अधिकारियों ने बताया श्रद्धालुओं की क्यों जा रही जान

प्रधानमंत्री मोदी विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतिम छोर तक संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी कटरा में 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 'श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस' की आधारशिला भी रखेंगे। बयान में कहा गया है कि यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा जो क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 06, 2025 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।